1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना मरीज़ों की संख्या से बिगड़ा मामला, लॉक डाउन में नहीं मिली कोई छूट

डीएम ने दीं केवल कुछ चुनिंदा दुकानें खोलने के आदेश।

less than 1 minute read
Google source verification
Coronavirus

कोरोना वायरस

जौनपुर. मुंबई से आए प्रवासियों के चलते जिले में जो कोरोना बम फूटा है उससे जनपद वसियों को लॉक डाउन में छूट मिलते मिलते रह गयी। डीएम दिनेश कुमार की ओर से जारी आदेश के बाद कुछ बेहद ज़रूरी दुकानों के अलावा रविवार को कोई और दुकान नहीं खुली। डीएम का ये आदेश पूरे ज़िले में लागू है।

लोगों को उम्मीद थी कि रविवार को कपड़े, जूते-चप्पल और कास्मेटिक की दुकान खुल जाएंगी। पर इसी बीच ज़िले में लौटे प्रवासियों व दूसरे मरीज़ों की रिपोर्ट आ गई। ज़िले में 27 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिलने के बाद सारे अरमान धरे रह गए। डीएम के आदेश के बाद सब्जी, फल और दवा की दुकानों के अलावा कोई दूसरी दुकान नहीं खुली। आदेश का पालन कराने के लिए लाउडस्पीकर पर बाकायदा एलान भी करवाया गया। इस आदेश के बाद रविवार को पूरे ज़िले के बाजार पूरी तरह बंद रहे। निर्देशानुसार हर थानाध्यक्ष इसकी निगरानी में लगे रहे।

बताते चलें कि शनिवार को 9 और कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले। इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 27 हो गयी है। जो लोग कोरोना पॉजिटिवों पाए गए हैं, उनमें सर्वाधिक संख्या मुंबई से आने वालों की है। कोरोना पॉजिटिव जहां मिले हैं उन इलाकों को सील कर दिया गया है और जिले में आधा दर्जन ग्रामीण इलाकों को हाट स्पाट क्षेत्र घोषित किया गया है। हालांकि एक अच्छी खबर ये भी है कि आठ संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

By Javed Ahmad