1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी का मंच सजाने पहुंचा सुबोब, पिछले बार करंट लगने से हुई थी भाई की मौत

बीते 16 जुलाई को डीएलडब्ल्यू ग्राउंड में जनसभा के लिए मंच तैयार कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत होने के चलते मोदी ने दौरा रद्द कर दिया था। 

2 min read
Google source verification

image

Ankur Dwivedi

Sep 17, 2015

modi varanasi visit

labour brother

वाराणसी. 18 सितंबर यानि शुक्रवार को मोदी वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। वाराणसी के डीएलडब्लू मैदान में मोदी की जनसभा के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मोदी के लिए तैयार किए जा रहे मंच की सजावट में सुबोब भी जुटा हुआ है। सुबोब मजदूर देवनाथ का चचेरा भाई है, जिसकी पिछली मोदी की प्रस्तावित दौरे के दौरान मंच सजाते समय करंट लगने से मौत हो गई थी। सुबोब का कहना है कि उसकी मोदी के प्रति आस्था है। इसलिए वह यहां आया है। उसके भाई की मौत का मुआवजा परिवार को मिल चुका है।

वाराणसी में पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। अफसरों के मुताबिक, पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था की गई है। इसके लिए 18 एसपी, 19 एडिशनल एसपी, 43 सीओ, 3400आरक्षी, 400 सबइंस्पेक्टर, 18 कंपनी पीएसी- सीआरपीएफ और आरएएफ लगाई गईं है। इसके अलावा कमांडो टीम भी रहेगी।

शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे मोदी
मोदी 18 सितम्बर को पौने ग्यारह बजे वाराणसी पहुंचेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग मल्टीपर्पज ग्राउंड पहुचेंगे। वहां ई-साइकिल और ई-रिक्शा बाटेंगे। इसके बाद डीएलडब्लू ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दौरान पीएम आईपीडीएस स्कीम, ई रिंग, बाबतपुर वाराणसी रूट और बीएचयू ट्रॉमा सेंटर सहित रामनगर स्थित रेलवे रिजर्वेशन काउंटर का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही शिक्षामित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल भी पीएम से मिलेगा।

तीन बार रद्द हो चुका है मोदी का काशी दौरा
इससे पहले तीन बाद मोदी का वाराणसी दौरा रद्द हो चुका है। बीते 16 जुलाई को डीएलडब्ल्यू ग्राउंड में जनसभा के लिए मंच तैयार कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत होने के चलते मोदी ने दौरा रद्द कर दिया था। इसके अलावा केंद्र की तरफ से 7.5 लाख रुपए मृतक के परिवार को दिए जाने की घोषणा की गई थी। इससे पहले 14 अक्टूबर 2014 और 28 जून 2015 को बारिश के चलते मोदी का वाराणसी दौरा रद्द किया जा चुका है।