19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल पंप लूटने की तैयारी कर रहे थे बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

- जौनपुर जिले की शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
पेट्रोल पंप लूटने की तैयारी कर रहे थे बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पेट्रोल पंप लूटने की तैयारी कर रहे थे बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर. डकैती की योजना बना रहे तीन शातिर बदमाशों को शाहगंज पुलिस ने सोमवार रात बड़वा मोहियुद्दीनपुर से गिरफ्तार कर लिया। इनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। ये गिरोह क्षेत्र के ही पेट्रोल पंप पर डाका डालने की तैयारी में थे। इनके पास से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस भी बरामद हुआ। कोतवाल ने बताया कि ये सभी क्षेत्र के ही एक पेट्रोल पंप पर डाका डालने की योजना बना रहे थे। इनके तीन साथी फरार हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों का लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है।

शाहगंज कोतवाली प्रभारी भारत भूषण तिवारी अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बड़वा मोहियुद्दीनपुर के पास क्षेत्र के ही एक पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे हैं। खबर लगते ही टीम ने घेराबंदी कर दी। धावा बोलकर पुलिस ने अरंद निवासी सूरज यादव, मोती विहार कालोनी निवास यशवीर सिंह, अम्बेडकर नगर के मालीपुर थानांतर्गत खालिसपुर भटौली निकासी अंकुर पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीन बदमाश फरार हो गए जिनकी पहचान अर्गुपुरखुर्द निवासी विवेक यादव, आजमगढ़ के पवई थानांतर्गत छज्जोपट्टी निवासी रवि यादव और अंबेडकर नगर के मालीपुर थानांतर्गत गुवावां जमालपुर निवासी अभय सिंह के रूप में हुई। तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है।