
रेप पीड़िता
जौनपुर. मीरगंज थानांतर्गत स्थानीय बाजार से घर लौट रही एक किशोरी से मंगलवार को गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। शिकायत पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने ले आई। आरोपी पक्ष रसूखदार निकला तो थाने पर समझौता कराए जाने का दौर शुरू हो गया। आखिरकार देर शाम तक पुलिस अपनी मंशा में कामयाब हो गई। समझा-बुझा कर पीड़ित परिवार को बैरंग लौटा दिया गया।
यह भी पढ़ें:
सुबह करीब 8 बजे मीरपुर बाजार से पास के ही एक गांव की किशोरी घर लौट रही थी। रास्ते में गांव के एक मनबढ़ युवक ने उसे रोक लिया। दुष्कर्म करने के लिए उसका हाथ पकड़ कर अरहर के खेत में खींचने लगा। किशोरी ने शोर मचाया तो वहां से भाग खड़ा हुआ। पीड़िता घर पहुंची तो परिजनों को आपबीती सुनाई। सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए। सौ नंबर पर फोन किया तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक के नहीं मिलने पर टीम लौट गई।
यह भी पढ़ें:
इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे। थानेदार से शिकायत की तो टीम ने आनन-फानन में आरोपी को ढूंढ निकाला। उसे थाने लाया गया। पता चला कि आरोपी संपन्न और रसूखदार है तो मामला उल्टा हो गया। थाने के जिम्मेदारों ने पीड़ित पक्ष को ही समझाना शुरू कर दिया।
सुलह करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाने लगे। घंटों चली पंचायत के बाद पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास मामले को रफा-दफा कर ही दिया। एसओ रामचंद्र राम ने बताया कि पीड़िता की मां मुकदमा दर्ज नहीं कराना चाहती थी, इसलिए पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकी। अगर परिजन चाहेंगे तो मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
BY- JAVED AHMED
Published on:
25 Jan 2018 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
