27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब की नयी दुकानों को लेकर विरोध शुरू

जौनपुर में नई खुल रही शराब की दुकानों को लेकर चौतरफा विरोध शुरू।

2 min read
Google source verification
Liquor

शराब

जौनपुर. शराब की दुकानों के नवीन आवंटन के बाद एक बार फिर पूरे जनपद में इसकी नई खुलती दुकानों के स्थान आदि को लेकर चैतरफा विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। विभिन्न स्थानों पर खुलने वाली दुकानों को लेकर कई तरह की समस्याएं सामने आने लगी हैं। इसे लेकर प्रशासन संग ठेकेदार भी परेशान हो चले हैं। नवीन दुकानों के लिए काफी मशक्कत से स्थान का चयन करने के बाद ठेकेदार अब विरोध की फाइल का सामंजस्य बैठाने में व्यस्त होते जा रहे हैं।

सरकारी नीति के अनुसार शराब की दुकान की स्थापना में जायज विरोध तो ठीक है लेकिन कहीं-कहीं इसे लेकर स्थानीय राजनीति भी सक्रिय हो जा रही हैं। इससे विभाग को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शराब की दुकान की आहट के बाद दस लोगों का हुजूम बनाकर इसके खिलाफ मोर्चा खोलना किस हद तक सही है इसकी भी जांच होनी चाहिए। समस्या जायज हो तो उसपर कार्रवाई हो लेकिन ये महज सस्ती राजनीति व लोकप्रियता का स्टंट मात्र हो तो ऐसे लोगों को भी चिह्नित कर इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

फिलहाल विभाग इस तरह की समस्याओं को लेकर गंभीर है। किसी भी स्थिति में कोई बड़ी समस्या न हो इसके लिए आबकारी विभाग व प्रशासन पूरी तरह तैयार है। वैसे एलआईयू की टीम भी इस मामले को लेकर गंभीर है। अधिकारी कहते हैं दुकानों के स्थान चयन को लेकर विरोध की बात तो आम है। इसमें भी हमारी प्राथमिकता सही शिकायतों के निस्तारण के साथ राजस्व संकलन की प्राथमिकता भी है। समस्याओं के निस्तारण के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है। किसी भी हाल में राजस्व को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।


कुएं में गिरने से वृद्धा की मौत
जौनपुर. जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर पुरानी गोदाम के पास शनिवार को सुबह कुएं में गिरी बृद्धा की लाश पाई गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने लाश को कुएं से बाहर निकलवाया तथा पंचनामा कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 75 वर्षीया सरस्वती देवी के घर के दरवाजे के पास स्थित पक्का कुआं है, पूछताछ से जानकारी हुई कि प्रतिदिन भोर में उक्त वृद्ध महिला शौच के लिए जाती थीं। भोर में शौच के लिए निकली थी। अस्वस्थ होने की स्थिति में लड़खड़ा कर कुएं में गिर पड़ी जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों व् गांव वालों के आग्रह पर शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया। पंचनामा कर शव परिवार को सुपुर्द कर दिया गया।
by Javed Ahmad