
डीएम-एसपी के निरीक्षण में जेल के अंदर मिली पूर्वांचल विश्वविद्यालय की एग्जाम आंसरशीट
जौनपुर। जिलाधिकारी जौनपुर और एसपी जौनपुर ने बीते सोमवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण में डीएम को कैदियों के बैरक में पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबध टीडी कालेज की लिखी हुई आंसरशीट मिली थी। इसके बाद हड़कंप मच गया। डीएम ने इस संबंध में लाइनबाजार थाने को जांच सौंपी थी, जिसपर मंगलवार को टीडी कालेज के विषय समन्वयक से लाइन बाजार थाने में पूछताछ की गई। इस दौरान पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ राहुल सिंह के नेतृत्व में कालेज के 20 की संख्या में शिक्षक थाने पहुंचे और अपना पक्ष रखा जिसके बाद पुलिस ने विषय समन्वयक को जांच में सहयोग करने की बात कहकर जाने दिया।
लिखी हुई आंसरशीट मिलने से मचा था हड़कंप
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार संजय वर्मा ने बताया कि डीएम और एसपी ने सोमवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान एक बैरक में टीडी कालेज के को-करिकुलर पाठ्यक्रम की लिखी हुई आंसरशीट मिली थी। इस कॉपी को एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने अपने कब्जे में ले लिया था और मामले की जांच सौंपी थी। यह आंसरशीट सितम्बर 2022 की परीक्षा की है।
को-करिकुलर सब्जेक्ट कोआर्डिनेटर से हुई पूछताछ
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में टीडी कालेज के को-करिकुलर सब्जेक्ट कोऑर्डिनटर डॉ एसके वर्मा को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। उनसे पूछताछ की गई है और उन्हें इस शर्त पर जाने दिया गया है कि वो इस मामले में होने वाली जांच में पूर्ण सहयोग देंगे।
शिक्षक नेता ने दी सफाई
वहीं इस मामले के बाद थाने पहुंचे पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ राहुल सिंह ने बताया कि को-करिकुलर पाठ्यक्रम की परीक्षा कराने के लिए कालेज ने किसी एजेंसी के साथ हस्ताक्षर किए हैं। एजेंसी ही परीक्षा करवाती है और कॉपी का मूल्यांकन कराने के बाद नंबर विश्वविद्यालय को भेज देती है। उस कॉपी से समन्वयक का कोई लेना देना नहीं है।
Published on:
10 Jan 2024 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
