26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्वांचल विवि के 677 केंद्रों पर परीक्षा 12 मार्च से, सीसीटीवी कैमरे से रखी जायेगी नजर

677 कॉलेजों में पांच लाख 36 हजार 668 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

2 min read
Google source verification
Purvanchal University

पूर्वांचल विश्वविद्यालय

जौनपुर. वीर बहादुर सिह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू हो रही है। परीक्षा में पारर्दिशता को लेकर पहली बार मुख्य परीक्षाएं सीसी टीवी कैमरे की निगरानी होगी। परीक्षा में 677 कॉलेजों में पांच लाख 36 हजार 668 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक की परीक्षा 12 मार्च व स्नातकोत्तर की 23 मार्च से शुरू हो रही है।

स्नातक की परीक्षा में पहले दिन सैन्य विज्ञान, स्नातकोत्तर में दर्शनशास्त्र, प्राचीन इतिहास, मनोविज्ञान की परीक्षाएं होनी है। मुख्य परीक्षा में कुल छात्रों की संख्या पांच लाख 36 हजार 668 छात्र है, इसमें छात्राओं की संख्या तीन लाख 14 हजार 709 व छात्र संख्या दो लाख 21 हजार 959 है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर व इलाहाबाद में कुल कालेजों की संख्या 760 है, इसमें 677 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

जौनपुर में 152, आजमगढ़ में 180, गाजीपुर में 222, मऊ में 122, इलाहाबाद में एक कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। वर्ष 2015-16 में 56 कॉलेज डिबार थे, वर्ष 2016-17 में 22 कॉलेज डिबार थे। एक लाख रुपये देकर इन कॉलेजों को महिलाओं के लिए स्वकेंद्र घोषित किया गया। जौनपुर में छह, आजमगढ़ में 40, गाजीपुर में सात, मऊ में 25 कॉलेज छात्राओं के लिए स्वकेंद्र घोषित किए गए। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए कुल 33 संकलन केंद्र बनाए गए है। यहां पर उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केंद्रों पर पहुंचा दी गई है तो प्रश्नपत्र संकलन केंद्र पर एक दिन पहले पहुंचेगा। यहां से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र लेने के लिए एक फोटो, आधार कार्ड का फोटो स्टेट देना होगा।

परीक्षा पूरा होने के बाद वहां से संकलन केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाएं भेजी जाएगी। उड़ाका दल का गठन तो कर दिया गया है लेकिन उसपर अंतिम मुहर नहीं लग पाई है। हर जिले में एक-एक उड़ाका दल का गठन किया गया है। इसमें एक संयोजक व चार सदस्य होंगे। कुलपति का अनुमोदन नहीं हो पाया है। इसलिए उड़ाका दल नकल को रोकने के लिए छापेमारी नहीं कर पाएगा।

By- Javed Ahmad