3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

STF ने साल्वर गैंग के दो लोगों किया गिरफ्तार, अभ्यर्थी से मोटी रकम लेकर दे रहे थे PET एग्जाम

UP News: जौनपुर में एसटीएफ ने साल्वर गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों साल्वर पैसे लेकर दूसरे अभ्यर्थी की जगह पर परीक्षा दे रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
up_stf.jpg

UP STF News: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने शनिवार को यूपी पीईटी (PET) परीक्षा 2023 में सेंधमारी करने वाले 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से नकल कराने का काम कर रहे थे। दोनों को एसटीएफ ने जौनपुर से दबोचा है।

यूपी एसटीएफ ने PET एग्जाम साल्वर गैंग के एजेंड अजय कुमार मेहरोत्रा और सिद्धार्थ शंकर दुबे को गिरफ्तार किया है। सिद्धार्थ को चंदौली जिले के एक अभ्यर्थी के स्थान पर पेपर देना था। इसके लिए 30 हजार रुपये एडवांस लिये जा चुके थे बाकी परीक्षा के बाद मिलना था।

यह भी पढ़ें: परीक्षार्थियों के लिए प्रयागराज से चलेगी 100 अधिक बसें, 28 और 29 अक्तूबर को होगा PET एक्जॉम
20 लाख युवाओं ने किया है आवेदन
बता दें कि यूपी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा को लेकर सरकार ने कड़े इंतजाम किए गए थे। वहीं, उम्मीदवारों की बात करें तो इस बार समूह ‘ग’ के पदों पर होने वाली भर्ती से पहले आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में रिकार्ड तोड़ 20 लाख युवाओं ने आवेदन किए हैं। इससे पहले 2022 में 34 लाख ने और साल 2021 में पीईटी के लिए 20.73 लाख ने आवेदन किए थे।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए पीईटी में शामिल होना अनिवार्य कर दिया है। परीक्षा 28 व 29 अक्तूबर को 35 जिलों के 1058 केंद्रों पर होगी। इसमें लगभग 20 लाख 7 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।