इतना ही नही घटना के 3 दिन बाद भी विधायक द्वारा घायल शिक्षकों के परिजनों से फोन हाल चाल न किये जाने से शिक्षक समुदाय भी आक्रोशित है । इस घटना में शिक्षक प्रवीण राय के गर्दन की हड्डी , कूल्हे की कटोरी, पसली और पैर बुरी तरह से टूट गया है । घायल शिक्षक के बहनोई व् शिक्षक नेता राजेश सिंह ने विधायक के अमानवीय कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि नदीम जावेद घटना के प्रति कितने संवेदनशील हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद को मामूली चोट लगने के बावजूद घटना स्थल से एम्बुलेंस में बैठकर चले गए और घायलों को कराहते छोड़ दिए । जिन्हें बाद में निजी साधन से ट्रामा सेंटर भेजा गया ।