27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सदर विधायक नदीम जावेद के खिलाफ मोर्चा खोलेगा शिक्षक संघ

सदर विधायक नदीम जावेद के वाहन से घायल हुए थे दो शिक्षक, घायल शिक्षकों को तड़पता छोड़ अस्पताल चले गये थे विधायक

2 min read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Jan 02, 2017

nadeem javed

nadeem javed

जौनपुर. 30 दिसम्बर को सदर विधायक नदीम जावेद के वाहन से जिले के 2 शिक्षकों के गम्भीर रूप से घायल होने की घटना में कांग्रेस विधायक का कृत्य सामने आया है । घायल शिक्षकों के परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद विधायक घायल शिक्षकों को अस्पताल पहुचाने के बजाय खुद एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंच गए।


इतना ही नही घटना के 3 दिन बाद भी विधायक द्वारा घायल शिक्षकों के परिजनों से फोन हाल चाल न किये जाने से शिक्षक समुदाय भी आक्रोशित है । इस घटना में शिक्षक प्रवीण राय के गर्दन की हड्डी , कूल्हे की कटोरी, पसली और पैर बुरी तरह से टूट गया है । घायल शिक्षक के बहनोई व् शिक्षक नेता राजेश सिंह ने विधायक के अमानवीय कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि नदीम जावेद घटना के प्रति कितने संवेदनशील हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद को मामूली चोट लगने के बावजूद घटना स्थल से एम्बुलेंस में बैठकर चले गए और घायलों को कराहते छोड़ दिए । जिन्हें बाद में निजी साधन से ट्रामा सेंटर भेजा गया ।

परिजनों का कहना है कि घायल शिक्षकों व उनके परिजनों से मिलना तो दूर घटना के बाद से आजतक फोन पर हालचाल भी नही पूछा । वहीँ कल 1 जनवरी को गभीरन में कांग्रेस विधायक ने सार्वजनिक मीटिंग की । इससे यह पता चलता है कांग्रेस विधायक की निगाह में इंसान के जान की कोई कीमत नही है । शिक्षक नेता ने कहा कि कुछ माह पूर्व सांसद हेमामालिनी की गाड़ी से मथुरा में एक व्यक्ति के घायल होने की घटना में यही कांग्रेस विधायक नदीम जावेद भाजपा सांसद के कृत्य को अमानवीय बता रहे थे। कांग्रेस विधायक नदीम के इस अमानवीय कृत्य से शिक्षक समुदाय आक्रोशित है । जिले भर के शिक्षक जल्द ही बैठक करके कांग्रेस विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे ।

ये भी पढ़ें

image