25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या की योजना बना रहे थे तीन शातिर बदमाश, पुलिस ने असलहे संग धर दबोचा

क्राइम ब्रांच व चन्दवक पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता

2 min read
Google source verification
crime case

क्राइम ब्रांच व चन्दवक पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता

जौनपुर. जिले की क्राइम ब्रांच व चन्दवक थाने की संयुक्त टीम द्वारा हत्या की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक तमंचा , रिवाल्बर 61 जिन्दा कारतूस, तथा चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार को अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान के तहत क्राइम ब्रांच व चन्दवक पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर सूचना मिली की कर्रा कालेज गोली कांड का वांछित अभियुक्त प्रतीक सिंह कुछ साथियों के साथ बजरंग नगर की तरफ से बाइक से तरांव मोड़ की तरफ जा रहा है।

इसके बाद टीम तरांव मोड के पास घेरे बन्दी कर बदमाशों का आने का इंतजार करने लगे तभी एक मोटरसाइकिल से तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये जिन्हें रोकने पर अचनाक मुडकर भागना चाहे किन्तु पुलिस टीम द्वारा बल प्रयोग करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की पास व निशानदेही पर तमंचा 13 अदद जिन्दा कारतूस, रिवाल्वर व 40 जिन्दा कारतूस ,04 पुरानी मोबाइल बरामद किया गया । होण्डा लिवो के कागजात मांगा गया तो नही दिखा सके जिसे सीज किया गया। एसपी ने बताया कि अभियुक्त शिवा सरकार द्वारा बताया गया कि 18,19 वर्ष पूर्व मेरे पिता की हत्या पारिवारिक रंजिश में प्रतिपक्षी संजय कुमार सिंह जो पखनपुर के निवासी है द्वारा किया कराया गया था। बदले के लिए उनकी हत्या के उद्देश्य से असलहा आदि की व्यवस्था में डोभी क्षेत्र में कछवन स्थित ननिहाल में अपराधिक प्रवृति के लोगो से सम्पर्क हुआ।

उमाशंकर उर्फ डीआई निवासी भूल्लनडीह थाना चन्दवक सोनू सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी डिहवा थाना चोलापुर वाराणसी तथा धर्मेन्द उर्फ मिन्टु सिंह जो मामा है के सहयोग के लिए लगातार मिलता रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवा प्रताप सिंह उर्फ छोटू उर्फ सरकार पुत्र हनुमान सिंह निवासी ग्राम पक्खनपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, प्रतीक सिंह उर्फ अंकुर पुत्र चित्रसेन सिंह निवासी कछवन बगीचा थाना चन्दवक तथा अंकित विक्रम सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी ग्राम बोड़सर खुर्द पोखरा थाना चन्दवक जौनपुर है।