27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशिक्षण शिविर में प्रधानों को दी गई योजनाओं की जानकारी

कार्य योजना तैयार कर लें निर्वाचित सरपंच- डीएम

2 min read
Google source verification

image

Sujeet Verma

Mar 22, 2016

gram pradhayan

gram pradhayan

जौनपुर.ग्राम प्रधानों को पांच साल तक की कार्ययोजना समझाने के लिए जिला प्रशासन ने पहल की है। नवनिर्वाचित सरपंचों को नगर के पॉलीटेक्निक स्थित कृषि भवन में जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों का मिलकर बेहतर कार्य योजना तैयार करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा के कार्यों से एक मजदूर को 150 दिन का कार्य करने पर लगभग 24 हजार रू. की आय प्राप्त होगी। सभी किसानों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन अवश्य करायें। अब तक डेढ़ लाख पंजीकृत किसानों के खाते में सब्सिडी भेजी जा चुकी है। एक मार्च से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना लागू है जिससे यूनिट के अनुसार खाद्य सामाग्री दी जायेगी। 30 मार्च तक छूटे हुए लोग ऑनलाइन फार्म सम्बन्धित तहसीलों में जमा कर सकते हैं। राशनकार्ड का गलत प्रयोग करने पर कार्यवाही भी की जायेगी।

जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने वाले 11 प्रधानों को भरी सभा में सम्मानित करते हुए मिसाल दी। इन प्रधानों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने गांव में बेहतर कार्य किए थे। डीएम ने बाकी बचे प्रधानों से भी गांव को शौचमुक्त कराने की अपील की। सीडीपीओ पीसी श्रीवास्तव ने किसान दुर्घटना बीमा योजना, आम बीमा योजना, श्रमिक दुर्घटना बीमा योजना सहित विकास की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने राज्य पोषण मिशन के तहत बालक, किशोरी, गर्भवती महिला की विभिन्न प्रकार की जांच, दवा, पोषाहार आदि के बारे में प्रधानों को बताया गया। श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के जन्म से मृत्यु तक के 15 कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
डीडीओ तेज प्रताप मिश्र ने लोहिया, इंदिरा आवास के लिए मिलने वाली योजानाओं की जानकारी देते हुए कहा कि 16 से 22 मार्च 2016 तक राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है। जल ही जीवन है, जल का संचय करें तथा उसका उपयोग कम से कम करें। इस अवसर पर सीएमओ डा. दिनेश यादव, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, डीडीएजी अशोक उपाध्याय, सीवीओ डा विरेन्द्र सिंह, डीपीओ पवन यादव ने किसानों को मुफ्त सिचाई, कृषक ऋण माफी, कृषक दुर्घटना बीमा, कामधेनु, मिनी कामधेनु, माईक्रो कामधेनु, समाजवादी पेंशन, समाजवादी एम्बुलेंस सेवा, महिला एवं पुरूष प्रधान द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत प्रधानों को विभागवार संचालित शासन की महत्वाकांक्षी एवं लाभान्वित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी चूरनराम जायसवाल ने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर में जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक सोनकर, जिला युवा कल्याण अधिकारी राममोहन पाठक, सभी खण्ड विकास अधिकारी अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें

image