
यूपी के सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
जौनपुर. यूपी के जौनपुर में दो अलग-अलग जगहों पर पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जौनपुर मिर्जापुर मार्ग पर स्थित सीर गांव के मोड पर बोलेरो के धक्के से साइकिल सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बोलेरो खाई में पलट गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि, बुधवार को सुबह 10 बजे के लगभग सीर गांव निवासी राम शंकर यादव 49 वर्ष सेउर गांव स्थित अपनी दुकान से साइकिल द्वारा घर जा रहे थे।
वह जैसे ही मड़ियाहूं मिर्जापुर रोड स्थित सीर गांव के मोड़ पर पहुंचे थे अचानक मुड़ गए। तभी पीछे से आ रही बोलेरो के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें तुरंत उठाकर जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर दुर्घटना के बाद बोलेरो सड़क के किनारे खाई में पलट गई। बोलेरो आजमगढ़ से विंध्याचल दर्शन के लिए जा रही थी।
यह भी पढ़ें-
दुर्घटना में घायल की मौत
जौनपुर. रामपुर थाना क्षेत्र के पचवल गांव के पास मंगलवार को ट्रक के धक्के से मोटर साईकिल सवारों मे घायल व्यक्ति रमाशंकर मिश्र की प्राईवेट चिकित्सालय भदोही में उपचार के दौरान बुधवार रात मौत हो गई।
रमाशंकर मिश्र अपनी पौत्र वधू व बच्ची तृषा के साथ मोटर साईकिल से भदोही उपचार कराने जा रहे थे। पचवल गांव के पास उसी दिशा में जा रही ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया था। जिससे तृषा 4 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी।रमाशंकर व विनीता को उपचार भदोही के प्राईवेट चिकित्सालय में चल रहा था। जहां पर देर रात्रि रमाशंकर ने भी डैम तोड़ दिया। विनीता का उपचार चल रहा है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
input- जावेद अहमद
Published on:
21 Mar 2018 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
