10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, दो छात्राओं की मौत

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे से आक्रोश...

2 min read
Google source verification
accident

यूपी के जौनपुर में भीषण सड़क हादसा,

जौनपुर. अलग-अलग थान क्षेत्रों में बुधवार को हुए सड़क हादसों में दो छात्राओं की मौत हो गई। एक को पिकअप ने रौंदा तो दूसरे को मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। सीओ ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया तो शव को पुलिस कब्जे में ले पाई।


महराजगंज थाना क्षेत्र के अमारी गांव निवासी चिकित्सक डा. चंद्रशेखर सिंह की बेेटी सानू सिंह (17) कौशिल्या देवी जायसवाल इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा थी। वह सुबह साइकिल से कोचिंग के लिए निकली थी। लोहिंदा चैराहे पर पैदल ही साइकिल लेकर सड़क पार करने लगी। इसी दौरान बदलापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप छात्रा को रौंदते हुए निकल गई। साथी छात्रों एवं ग्रामीणों ने देखा तो घायल को महाराजगंज स्थित एक छात्रा के पिता की क्लिनिक पर ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक उसे इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक के सराय गौरा स्थित आवास से पिकअप को बरामद कर लिया। जबकि आरोपी फरार हो गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मौत की सूचना पर सांत्वना देने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। बक्शा थाना क्षेत्र के हाजीपुर फरीदाबाद गांव निवासी सुरेश यादव की बेटी शानू यादव 8 बगल के गांव हरबसपुर प्राथमिक विद्यालय में कक्षा की छात्रा थी। वह दोपहर में विद्यालय से घर के लिए निकली। इसी दौरान हंकारीपुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठा पर ट्रैक्टर ट्राली से लद कर मिट्टी जा रही थी। चालक की लापरवाही से छात्रा वाहन के चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर खड़ा कर फरार हो गया। सूचना परिजनों के साथ ग्रामीणों को हुई तो मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। किसी ने फोन किया तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव लेने का प्रयास हुआ तो लोगों ने इंकार कर दिया। आक्रोश भांपते हुए सीओ सदर जया शांडिल्य को सूचना दी गई। इसके बाद शव ले जाने से रोक रहे ग्रामीणों एवं परिजनों को समझा-बुझा कर थाने लाया गया। इसके बाद शव पुलिस को मिला।

input- जावेद अहमद