UP Board 10th,12th Exam 2025: जौनपुर में हाईस्कूल की 10 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दिया। परीक्षा केंद्र पर उनसे हिजाब उतारने को कहा गया। छात्राओं ने हिजाब उतारने से इंकार कर दिया। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ?
UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं की परीक्षा छात्रों ने छोड़ दिया। दरअसल, उन्हें परीक्षा केंद्र पर वेरिफिकेशन के लिए नकाब उतारने को कहा गया। उन्होंने नकाब उतारने से इंकार कर दिया और वापस घर लौट आईं। उनका कहना है कि भले परीक्षा नहीं देंगे लेकिन नकाब नहीं उतारेंगे।
जौनपुर के खेतासराय के मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल का सेंटर सर्वोदय इंटर कॉलेज में गया है। हिंदी की परीक्षा के दिन तमाम छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे पहुंचे। मुस्लिम छात्राएं हिजाब में थीं। कॉलेज में गेट पर चेकिंग के बाद एंट्री दी जा रही थी। मुस्लिम छात्राओं को हिजाब हटाने को कहा गया। इसपर कुछ मुस्लिम छात्राएं अपना हिजाब हटाकर परीक्षा देने चल गईं और कुछ ने इंकार कर दिया।
चार मुस्लिम छात्राएं बिना निकाब हटाए परीक्षा देने पर अड़ गईं और वापस घर चली गईं। एक छात्रा के पिता अहमदुल्लाह परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने वजह जानने की कोशिश कि तो पता चला कि वेरिफिकेशन के लिए हिजाब हटाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर बच्चियों को हिजाब में पेपर देने दिया जाएगा तो हम बच्चियों को भेजेंगे। वरना नहीं भेजेंगे।
यूपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह किस नियम में लिखा हुआ है कि हिजाब पहनकर परीक्षा नहीं दी जा सकती? सरकार और सरकारी नुमाइंदों को अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करने का बहाना चाहिए होता है बस! अब इन बच्चियों के 1 साल के नुकसान की भारपाई कौन करेगा?