
यूपी के इस जिले में ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक स्कूल 18 जनवरी तक बंद
UP School Closed: मौसम का मिजाज बदल गया है बीते कई दिनों से कड़ाके की ठंड और शीत लहर के चलते जौनपुर जिले में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस कड़ाके की ठंड में बच्चों को स्कूल आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। जबरदस्त कोहरा और भीषण शीतलहरी के चलते डीएम के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को 18 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है।
कड़ाके की ठंड और जबरदस्त कोहरा पड़ने के कारण जनजीवन पूरी तरह से हस्त व्यस्त हो चुका है। ठंड के कारण लोगों को अब काफी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। जौनपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते दो दिनों से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं। पूरे दिन कोहरा और बदली के बीच गुजर गया। गुरुवार को भी कोई राहत नहीं मिली है। ठंड के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम ने कक्षा एक से आठ तक सभी स्कूल आगामी 18 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई स्कूल संचालक नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
15 Jan 2025 05:01 pm
Published on:
15 Jan 2025 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
