
बारिश की सांकेतिक तस्वीर
UP Rain Alert: यूपी में रविवार को कुछ जिलों में बूंदाबांदी होने के बाद ठिठुरन बढ़ गई है। बीते दो दिनों से पूर्वी यूपी के जिलों में घना कोहरा छाया रहा। मंगलवार को दोपहर बाद हल्की धूप निकली लेकिन इससे ठंड में कोई राहत नहीं मिली। शाम ढलते ही ठिठुरन बढ़ गई है। नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने के बाद मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को यानी 15 और 16 जनवरी को पूरे प्रदेश में कहीं पर बूंदाबांदी तो कहीं पर हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।
UP Rain Alert: यूपी में कल से मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। लगातार तीन दिनों से कड़ाके की ठंड और घना कोहरा के बीच मौसम विभाग ने मंगलवार की शाम ताजा अपडेट जारी कर कल से 2 दिन यानी बुधवार और गुरुवार 15 और 16 जनवरी को यूपी के कुछ जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को दोपहर बाद हल्की धूप निकली लेकिन इसका कोई असर नहीं रहा। पूरे दिन ठंड बरकरार रही। शाम ढलते ही कोहरा अपना असर दिखना शुरू कर दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा का व्यापक असर देखा जा रहा है। तराई क्षेत्र के जिले बलरामपुर लखीमपुर खीरी सहित आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी 50 मीटर से लेकर 200 मीटर तक रही। तापमान की बात करें तो सोमवार को यूपी का बहराइच सबसे गर्म शहर रहा यहां पर अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि फतेहपुर सबसे ठंडा शहर रहा यहां पर न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत , महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मऊ, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ और बलिया ,सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर और गाजियाबाद ,हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Updated on:
14 Jan 2025 06:37 pm
Published on:
14 Jan 2025 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
