27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Whether : जौनपुर में आसमान से बरस रही है आग, मौसम विभाग ने बताया इस दिन होगी बारिश

UP Whether : जौनपुर में गर्मी के कहर से लोग घरों में सिमित हो गए हैं। 10 बजने के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। फिलहाल कई जिलों में आज हो रही बारिश से लोगों के दिल में मानसून की उम्मीद जाग गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Whether

UP Whether

UP Whether : पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्मी अपना कहर बरपा रही है। जौनपुर जनपद में भी आसमान से आग बरस रही है। भीषण गर्मी से लोग घरों में दुबके हुए हैं और मानसून का इंतजार कर रहे हैं। वहीं हीट वेव देर शाम तक लोगों को झुलसा रही है। सोमवार को जहां जौनपुर का अधिकतम तापमान 43. 6 डिग्री था वहीं मंगलवार 41.34 रहने का पहुंचने का मौसम विभाग का पूर्वानुमान है। वहीं आज बादलों की आवाजाही भी रहेगी।

आसमान से बरस रही आग

जौनपुर में न्यूनतम तापमान जहां सोमवार को 29 डिग्री रहा वहीं आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को न्यूनतम तापमान में उछाल देखने को मिल सकता है और इसमें बढ़ोत्तरी हो सकती है। शहर में गर्मी का कहर जारी है। आसमान से आग बरस रही है। इससे बचने के लिए लोग घरों दुबके हुए हैं। जून के पहले दिन से शुरू हुई प्रचंड गर्मी अब अपने पूरे शबाब पर है। आठ बजते है भगवान भास्कर का ताप लोगों को जला रहा है।

सड़कों और बाजारों में पसरा है सन्नाटा, आज भी नहीं मिलेगी राहत

भीषण गर्मी की चपेट में आए शहर में लोग हीट स्ट्रोक से बचने की कवायद में लगे हुए हैं। इसलिए दोपहर होते है सड़कों और बाजारों में सन्नाटा हो जा रहा है। आईएमडी के अनुसार मंगलवार को तापमान में गिरावट आएगी पर फिर भी हीट वेवे से राहत नहीं मिलने वाली।

22 जून को होगी जमकर बरसात
आईएमडी की वेबसाइट की माने तो 21 जून से प्री मानसून की बरसात पूर्वांचल की तपती जमीन को भीगो देगी। 21 जून की शाम से लगातार गरज-चमक के साथ आईएमडी ने बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। इससे शहरवासियों को थोड़ी राहत मिल सकती है। फिलहाल मानसून उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पहुंच चुका है और जमकर बरसात भी हो रही है।