27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News: मरुधर एक्सप्रेस से निकला धुआं, मची अफरा तफरी

मरुधर एक्सप्रेस में उस समय अफरा तफरी मच गई जब जनरल बोगी के पहिए से अचानक धुआं निकलने लगा। लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Rail

Rail

जौनपुर से वाराणसी जा रही मरुधर एक्सप्रेस में उस समय अफरा तफरी मच गई जब जनरल बोगी के पहिए से अचानक धुआं निकलने लगा। लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर जौनपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर निर्धारित समय पर पहुंची थी। और फिर यह ट्रेन 8 बजकर 27 मिनट पर वाराणसी के लिए रवाना हुई। इस दौरान जफराबाद स्टेशन पहुंचने से पहले ही, अचानक जनरल कोच का पहिया जाम हो गया, जिसके कारण ट्रेन की गति अचानक रुक गई। जैसे ही गार्ड ने ब्रेक सिस्टम से धुएं निकलने की सूचना दी, लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया।


लोको पायलट ने स्थिति का आंकलन करते हुए ट्रेन में हुई खराबी को ठीक किया और लगभग 9 बजकर 2 मिनट पर ट्रेन को धीमी गति से जफराबाद तक ले गए। जफराबाद पहुंचने पर, रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों ने ट्रेन की पूरी तरह से जांच की और सभी व्यवस्थाओं को सुरक्षित मानते हुए ट्रेन को आगे भेजने की अनुमति दी।

इस घटना के चलते ट्रेन में सवार यात्री थोड़े समय के लिए परेशान रहे और कुछ समय के लिए घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। हालांकि, समय पर कदम उठाने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसी तकनीकी खामियों की नियमित रूप से जांच होती है। हालांकि, इस घटना के बाद रेलवे विभाग ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों