शहर कोतवाली, खेतासराय थाने की पुलिस और क्राइम ब्रान्च ने वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बोलेरो और दो ट्रैक्टर के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. अनिल पाण्डेय ने बताया कि शहर कोतवाली प्रभारी शशिभूषण राय को मुखबिर से सूचना मिली कि सिपाह तिराहे पर दो अंतर्जनपदीय वाहन चोर चोरी की वाहन के साथ मौजूद है।