
मुर्गा लूट
जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर में होली की सुबह मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के शीतल गंज के पास मुर्गे से लदी पिकअप पलट गई। हैरानी की बात यह कि गांव के लोग एक एक करके सारे मुर्गे उठा वहां से लूट ले गए।
गुरुवार की भोर में ग्रेविटी पोल्ट्री फार्म अमेठी से सात क्विंटल मुर्गा लादकर सप्लाई देने के लिए एक पिकअप जौनपुर के पाली बाजार आ रही थी। पिक अप गुरुवार की भोर में शीतलगंज के पास नीलगाय से टकराकर पलट गई। पिकअप पलटने से उसमें बैठे मालिक पन्नालाल चौहान तथा चालक रामनंदन चौहान घायल हो गए। वहां पहुंचे ग्रामीणों ने जब पिकअप को पलटा देखा तो मालिक और ड्राइवर दोनों की मदद करने के बजाय गांव के लोग उस पर लदे मुर्गे पर ही टूअ पड़े। गाड़ी में लदा एक-एक कर सारा मुर्गा उठा ले गए।
मालिक पन्नालाल के मुताबिक गाड़ी में कुल सात क्विंटल 28 किलो मुर्गा लदा था। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को अस्पताल भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।
By Javed Ahmad
Published on:
21 Mar 2019 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
