24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली के दिन पलटी मुर्गे से भरी गाड़ी, सात क्विंटल से ज्याद मुर्गे गांव वाले लूट ले गए

अमेठी से सात क्विंटल मुर्गा लादकर सप्लाई देने के लिए एक पिकअप जौनपुर के पाली बाजार आ रही थी। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के शीतल गंज के पास मुर्गे से लदी पिकअप पलट गई। पिकअप पलटने से उसमें बैठे मालिक पन्नालाल चौहान तथा चालक रामनंदन चौहान घायल हो गए

less than 1 minute read
Google source verification
Chicken after Loaded

मुर्गा लूट

जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर में होली की सुबह मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के शीतल गंज के पास मुर्गे से लदी पिकअप पलट गई। हैरानी की बात यह कि गांव के लोग एक एक करके सारे मुर्गे उठा वहां से लूट ले गए।

गुरुवार की भोर में ग्रेविटी पोल्ट्री फार्म अमेठी से सात क्विंटल मुर्गा लादकर सप्लाई देने के लिए एक पिकअप जौनपुर के पाली बाजार आ रही थी। पिक अप गुरुवार की भोर में शीतलगंज के पास नीलगाय से टकराकर पलट गई। पिकअप पलटने से उसमें बैठे मालिक पन्नालाल चौहान तथा चालक रामनंदन चौहान घायल हो गए। वहां पहुंचे ग्रामीणों ने जब पिकअप को पलटा देखा तो मालिक और ड्राइवर दोनों की मदद करने के बजाय गांव के लोग उस पर लदे मुर्गे पर ही टूअ पड़े। गाड़ी में लदा एक-एक कर सारा मुर्गा उठा ले गए।

मालिक पन्नालाल के मुताबिक गाड़ी में कुल सात क्विंटल 28 किलो मुर्गा लदा था। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को अस्पताल भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

By Javed Ahmad