एसओ अनिल सिंह व सीओ उमाशंकर सिंह ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़वाया तो भीतर मीनू का शव फंदे से लटक रहा था। पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। वहीं सूचना मिलने पर मीनू के पिता भी आ पहुंचे। छोटई यादव ने वहां दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति संतोष, सास निर्मला और ससुर राजेंद्र यादव समेत ननद और चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पति, सास और ससुर को पूछताछ के लिए हिरासत में भी ले लिया गया।