
उफनते नाले में कार समेत बहे 4 लोग, 1 शव मिला दूसरे का रेस्क्यू जारी, जिन दो को बचाया वो चुपचाप भाग निकले
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां उफनते नाले में उत्तर प्रदेश के रहने वाले चार लोग कार समेंत बह गए। हालांकि, हादसे का शिकार हुए कार सवारों में से दो लोगों को नाले से सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि एक युवक का शव बरामद किया गया है और दूसरे की तलाश की जा रही है। हालांकि, इस मामले में एक अजीब बात भी सामने आई है, वो ये कि जिन दो लोगों को बचाया गया है, वो मौका देखकर चुपचाप घटना स्थल से भाग निकले हैं।
बता दें कि, ये हैरान कर देने वाला मामला जिले के अंतर्गत आने वाले कल्याणपुर थाना इलाके से गुजरने वाले केसरिया नाले की है। बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को चार युवक एक कार क्रमांक UP 78 GT 6264 से उफनता हुआ केसरिया नाला पार कर रहे थे, तभी वाहन पानी के तेज बहाव में बहते हुए नाले में समा गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए कार समेत नाले में गिरे चार युवकों में से दो को बचा लिया, जबकि अन्य दो नाले के तेज बहाव में लापता हो गए थे। लेकिन, जिन दो युवकों को बचाया गया वो वो मौके से चुपचाप फरार हो गए।
चौथे शख्स को ढूंढने में जुटी रेस्क्यू टीम
घटना की जानकारी लगते ही जाबुआ एसपी अगम जैन, कल्याणपुरा थाना प्रभारी निर्भय सिंह भूरिया, अंतरवेलिया चौकी प्रभारी मुकेश वर्मा और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जब नाले का पानी कम हुआ तो सोमवार सुबह एक युवक का शव नजर आया। फिलहाल, दूसरे युवक की तलाश मंगलवार को भी जारी है। बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार हुए युवक उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रहने वाले हैं।
Published on:
18 Sept 2023 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
