20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओवरलोड सवारी भरी जीप पलटी, 30 से अधिक घायल, 2 की हालत गंभीर

राणापुर काली नदी के पुल के पास की घटना

2 min read
Google source verification

झाबुआ

image

Binod Singh

Dec 25, 2022

ओवरलोड सवारी भरी जीप पलटी, 30 से अधिक घायल, 2 की हालत गंभीर

ओवरलोड सवारी भरी जीप पलटी, 30 से अधिक घायल, 2 की हालत गंभीर

राणापुर. क्षेत्र में काली नदी पुल के पास एक ओवरलोड तूफान जीप पलट गई। इसकी चपेट में एक मोटरसाइकिल भी आ गई । हादसे के बाद घटनास्थल पर घायलों की चीख-पुकार मच गई। तूफान की चपेट में आई मोटरसाइकिल सवार को कुछ जगह चोट लगी है , मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की हादसे के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के कुछ ही देर में वहां भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। अभी हादसे के कारण का पता नहीं चल पाया है।
ओवरलोड सवारी था
बताया जा रहा है कि तूफान वाहन में 30 से 40 सवारी थी। वाहन पलटने के कारण तूफान वाहन में बैठे अधिकांश यात्री घायल हो गए। उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। राणापुर बीएमओ ने बताया कि 8 घायलों को रेफर कर दिया गया है। एक गंभीर है। कोई जन हानि नहीं हुई है। वहीं सूचना मिलते ही राणापुर पुलिस ने घटना स्थल पर मुआयना किया, तूफान चालक फरार हो चुका था । घटना स्थल से तूफान व मोटर साइकिल दोनों को थाने पर पहुंचाया।
अस्पताल में अफरा-तफरी
घायलों को घटनास्थल से लोगों की मदद से एंबुलेंस में डालकर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं तुरंत मौके पर वन मंडल अध्यक्ष ज्ञान ङ्क्षसह मोरी , राणापुर मंडल अध्यक्ष कीर्तिश राठौड़ व कई लोग पहुंचे । तूफान जीप से घायलों को निकालकर राणापुर स्वास्थ केंद्र में पहुंचाने में सहयाता करने लगे। वहीं वन मंडल अध्यक्ष ज्ञान ङ्क्षसह मोरी ने अपनी जीप से भी कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया । कई सवारी को गंभीर चोट पहुंची है। बताया जा रहा है कि 15 से 20 यात्रियों के हाथ, पैर भी फ्रैक्चर हुए हैं। फिलहाल सभी को राणापुर स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया और वहां पर इलाज शुरू कर दिया गया है । राणापुर पुलिसकर्मी लाखन ङ्क्षसह भाटी व मनोज ने बताया कि जांच के बाद एफआइआर दर्ज की जाएगी।