19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्ञापन देने के बाद किया छात्र का अंतिम संस्कार

दो आरोपित गिरफ्तार, हत्यारों को सजा दिलवाने की मांग, लोग सुबह से हो गए थे एकत्रित, पुलिस ने संभाले रखा मोर्चा

2 min read
Google source verification

image

Gitesh Dwivedi

Dec 07, 2016

jhabua

jhabua

झाबुआ. छात्र की हत्या से आक्रोशित लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपने के बाद अंतिम संस्कार किया। ग्राम गेहलर छोटी निवासी कक्षा नौवीं के छात्र राधूसिंह पिता नाना पलासिया की सोमवार को अयोध्या बस्ती में बबलू रोशन, सोटिया कैलाश व उनके साथियों ने चाकू घांेपकर नृशंस हत्या कर दी थी।


मंगलवार सुबह सरपंच सहित मृतक के परिजन व ग्रामीण विजय स्तंभ चौराहे पर जमा हो गए और मांग करने लगे कि जो आरोपित है उसे ही गिरफ्तार किया जाए। अन्य किसी को गिरफ्तार नहीं करें। दोनों के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जाए। इसके बाद राधू के शव का अंतिम संस्कार करेंगे। ग्रामवासियों ने बताया कि राधू की हत्या करने वालों में से एक अपराधी तो यहीं था। जबकि दूसरा बाइक से पिटोल की ओर भागा था। जिसे हुलिए के आधार पर लोगों ने फूलमाल में धरदबोचा और पुलिस के हवाले किया। लोगों के एकत्रित होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। और ग्रामीणों को समझाइश दी कि आरोपित पकड़े जा चुके हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस बल आक्रोशित लोगों को विजय स्तंभ चौराहे से चैतन्य मार्ग होते हुए एसपी कार्यालय ले गया। जहां पर पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन को ज्ञापन सौंपकर बताया कि शहर में दिनदहाड़े हत्या को अंजाम देने वाले नाइट्रा गैंग के नाम से जाने जाते हैं। इन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि दोबारा इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। उक्त घटना प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। एसपी जैन ने पीडि़त नाना पलासिया को ढांढस बंधाते हुए आश्वस्त किया कि उनके पुत्र के हत्यारों को कड़ी सजा मिले ऐसा प्रयास करेंगे। उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर से भी चर्चा कर मेडिकल स्टोर्स से इस प्रकार की दवाओं के बेचने पर प्रतिबंध लगाया जाए। शासन की ओर से पीडि़त परिवार को जो भी मदद मिल सकती है वह भी दिलवाएंगे। इसके बाद लोगों ने अपर कलेक्टर दिलीप कापसे को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दोनों आरोपितों को कड़ा दंड दिलवाने का आश्वासन दिया।