
शिकायत दूर नहीं हुई तो समर्थकों के साथ पार्षद ने सडक़ पर दिया धरना
झाबुआ. अपने वार्ड के विकास का जिम्मा संभालने वाले पार्षद को भी यदि किसी समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका के खिलाफ ही धरना देना पड़े तो फिर वहां आम आदमी की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसा ही कुछ घटनाक्रम सोमवार को शहर के वार्ड क्रमांक 17 में देखने को मिला। एक मामले को लेकर कई बार सीएमओ को शिकायत करने के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो पार्षद मालू डोडियार ने अपने समर्थकों के साथ सडक़ पर ही बैठ गई। इसके करीब दो घंटे बाद सीएमओ मौके पर पहुंचे। उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब जाकर पार्षद ने धरना खत्म किया।
कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
दरअसल पूरा मामला वार्ड की एलआईसी कॉलोनी में निर्माणाधीन एक मकान से जुड़ा है। निर्माणकर्ता ने सडक़ की तरफ लगभग दो से ढाई फीट का छज्जा निकाल दिया है। रहवासियों और पार्षद का कहना है कि इससे बड़े वाहनों की आवाजाही में दिक्कत आएगी। उन्होंने निर्माण को अवैध बताते हुए काम रुकवाने और छज्जे को तोडऩे के लिए सीएमओ जाबिर खान को शिकायत की थी। बार-बार बोलने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सोमवार को पार्षद मालू डोडियार का आक्रोश फूट पड़ा। वे अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंची और रोड जाम कर धरने पर बैठ गई।
नगरपालिका नहीं कर रही कार्रवाई
जिस निर्माण कार्य को लेकर पार्षद द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया है वह विजय वसुनिया नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। यह भी पता चला है कि वह भाजपा से जुड़ा है।रहवासियों ने आरोप लगाया कि उसके रसूख के कारण नगरपालिका प्रशासन कार्रवाई करने से बच रही है।
सडक़ जाम,सीएमओ पहुंचे
इसके चलते मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। लोगों को अन्य रास्तों का उपयोग करना पड़ा। लगभग दो घंटे बाद सीएमओ आए और उन्होंने पार्षद से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पहले दस्तावेज देखे जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। तब तक के लिए सीएमओ ने काम रुकवा दिया।
Published on:
26 Sept 2023 12:56 am
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
