20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निजी कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

भतीजी ट्यूशन से लौटी तो मौसी को फंदे पर लटका पाया, तत्काल पड़ोसियों को बुलाया और अस्पताल ड्यूटी पर गई दूसरी मौसी को सूचना दी

less than 1 minute read
Google source verification
निजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की

निजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की

झाबुआ. शहर के मां त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बॉयलोजी विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर किरण पिता भुवानसिंह सोलंकी (26) ने शुक्रवार को गोपाल कॉलोनी स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

किरण मूलत: ग्राम चोरमांडली की रहने वाली थी और यहां अपनी बहन अर्चना और भतीजी अरुणी के साथ रह रही थी। शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे अर्चना रोजाना की तरह ड्यूटी पर निकल गई थी। वह मां त्रिपुरा अस्पताल में कार्यरत है। जबकि भतीजी अरुणी कोचिंग के लिए रवाना हो गई थी। जब अरुणी कोचिंग से वापस लौटी और अंदर दाखिल हुई तो उसकी आंखे फटी रह गई। उसकी मौसी किरण फंदे पर लटकी थी। ऐसे में उसने तत्काल पड़ोसियों को बुलाया। फिर अपनी दूसरी मौसी अर्चना को सूचना दी। जानकारी लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मौका पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। किरण के आत्महत्या की खबर मिलने पर मां त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के स्टॉफ के सदस्य भी जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

इससे आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। अब मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने किरण की बहन अर्चना व भतीजी अरुणी के साथ ही उसकी साथियों के बयान लिए हैं। सभी ने अपने बयान में यही बताया है कि किरण के कार्य व्यवहार से ऐसा नहीं लग रहा था कि वह कोई गलत कदम उठाएगी।