29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगली जानवर ने रात में किया हमला, नवजात की मौत, पति-पत्नी घायल

ग्रामीण तेंदुआ होने का बात कह रहे, वन विभाग के अधिकारी पहुंचे

2 min read
Google source verification

झाबुआ

image

Binod Singh

Aug 24, 2022

जंगली जानवर ने रात में किया हमला, नवजात की मौत, पति-पत्नी घायल

जंगली जानवर ने रात में किया हमला, नवजात की मौत, पति-पत्नी घायल

जोबट. उदयगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम छोटीझिरी में सोमवार देर रात लगभग १ बजे अज्ञात जंगली जानवर ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें एक 15 दिन के बालक की जान ले ली है, जबकि दंपति गंभीर अवस्था में घायल हैं, उपचार जारी है। परिवार उस वक्त घर के अंदर सो रहा था, तभी उक्त जंगली जानवर घर के ऊपर लगाए सीमेंट के चद्दर को तोडक़र अंदर घुसा है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्चिंग प्रारंभ किया है।
सीमेंट के चद्दर को तोडक़र जानवर अंदर घुसा
घटना में 15 दिन का नवजात शिशु रुद्राक्ष की जान ले ली , जबकि घर के अंदर सो रहे थान सिंह पिता नाहर सिंह (40) और पत्नी पाबलीबाई को भी जंगली जानवर ने निशाना बनाया और बुरी तरह से घायल कर दिया है। यह जंगली जानवर तेंदुआ होने का आशंका जताई जा रहा है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ घर के पास लगे नीम के पेड़ पर चढ़ा और वह असंतुलित होकर घर के ऊपर जा गिरा और कच्चे मकान के ऊपर सीमेंट के चद्दर लगे थे , जिससे वह सीधा अंदर जा घुसा और घर के अंदर सो रहे दंपती और एक 15 दिन का नवजात शिशु को नोच दिया है।
१५ दिन के बालक की इलाज के दौरान मौत
थानसिंह ने मौका पाकर घर का दरवाजा खोला और शोर मचाया तो उक्त जंगली जानवर जंगल की ओर भाग निकला है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत तीनों घायलों को 108 की मदद से जोबट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां, भर्ती करवाया है। जहां पर दंपति और 15 दिन के बालक का इलाज प्रारंभ हुआ है ,लेकिन बालक रुद्राक्ष इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि थानसिंह और उसकी पत्नी पाबली बाई की गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है।
पहले भी हो चुके हैं जंगली जानवर के हमले
घ टना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और पंचनामा बनाकर उचित कार्रवाई के लिए जिला वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अज्ञात जंगली जानवर की खोजबीन शुरू करते हुए सर्चिंग प्रारंभ की। प्रथम दृष्टि से तेंदुआ होने की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि इस क्षेत्र में तेंदुए की चहल-पहल बनी रहती और पूर्व में भी यहां पर कोई पालतु पशुओं को अपना शिकार तेंदुआ ने बना चुका है। अज्ञात जंगली जानवर के हमले में 15 दिवसीय रुद्राक्ष की मौत होने के बाद जोबट अस्पताल में के शव का पीएम किया गया। घटना के संबंध में रेंजर रितिका जाधव ने बताया कि जांच की जा रही है कि हमला करने वाला कौन जंगली जानवर था। कुछ दिन पहले भी अज्ञात जंगली जानवर के हमले से जोबट के पास ग्राम पाहडवा में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई थी।