
प्रार्थना बोलना नहीं आया तो बच्चे को लोहे के रॉड से मारा
पारा. नगर के एक निजी स्कूल में एक छात्र द्वारा प्रार्थना ठीक से नहीं बोलने पर उसके साथ पिटाई का मामला सामने आया है। बुधवार को नगर के निजी विद्यालय अणु पब्लिक स्कूल के कक्षा 7 में अध्ययनरत छात्र देवराज पिता दिनेश भावर (१४)निवासी बोरी रोड पारा को स्कूल संचालक आनंद खडिय़ा ने महज इसलिए लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट दिया कि बालक को उनके स्कूल की निजी प्रार्थना बोलना नहीं आ रही थी । बताया जाता है कि उक्त अणु पब्लिक स्कूल में बच्चों से जबरजस्ती मिशनरी प्रार्थना करवाई जाती है , जो कि बच्चों को याद नहीं रहती, जिसके कारण स्कूल के संचालक ने बच्चे को लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट दिया, जिससे बच्चा घायल हो गया। बताया जाता है उक्त स्कूल निजी भवन में अवैधानिक तरीके से चल रहा है ,जो कक्षा एलकेजी से आठवीं तक संचालित है।
छात्र के जांघ में चोट
नगर के बोरी रोड स्थित अणु पब्लिक स्कूल के छात्र देवराज को स्कूल के संचालक ने स्कूल की प्रार्थना ठीक तरीके से नहीं आने के कारण लोहे की रॉड से इतना पीट दिया कि छात्र को जहां चलने में कठिनाई हो रही है, वहीं घुटने से नीचे पिंडलियों पर रॉड मारने के कारण घाव के निशान आसानी से दिख रहे हैं व घाव से रक्त भी बह रहा है। मामले की शिकायत लेकर देवेश के पिता ने पारा पुलिस चौकी पर अणु पब्लिक स्कूल के संचालक आनंद खडिय़ा के विरुद्ध एफ आइआर दर्ज करवाई है । देवराज के पिता दिनेश भावर ने आरोप लगाया कि स्कूल के अंदर अवैध रूप से इसाई मिशनरी गतिविधि का संचालन किया जाता है ।
-पुलिस का पुतला दहन किया
पुलिस द्वारा समय पर मामला दर्ज नहीं करने पर हिन्दू संगठन के लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध बस स्टैंड पर धरना देकर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुलिस का पुतला दहन किया।
-पुलिस ने छात्र का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गाडरिया , श्याम कुमावत दलबल सहित पारा चौकी पर पहुंचे और उक्त छात्र का स्वास्थ्य परीक्षण कर मामले को जांच में लिया है।
Published on:
03 Mar 2022 12:12 am
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
