23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Shivraj in Action- राशन वितरण में लापरवाही पर खाद्य अधिकारी को हटाया

- बीच सभा में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एमके त्यागी को तत्काल प्रभाव से हटाया

2 min read
Google source verification
cm_in_action.jpg

झाबुआ/थांदला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तेवर इन दिनों तीखे हैं। रविवार को उन्होंने झाबुआ की सभा में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एमके त्यागी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। यह कार्रवाई करड़ावद बड़ी की राशन दुकान से अनाज समय पर नहीं मिलने और राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर की गई।

इससे पहले झाबुआ पहुंचे सीएम शिवराज सिंह जब राजवाड़ा में सभा में संबोधित कर रहे थे तो धूप में परेशान लोगों को देखकर वे भी मंच से उतरकर धूप में आ गए। उन्होंने आयोजकों को कंजूसी के लिए फटकारा। सीएम के इस एक्शन पर जनता ने तालियां बजाईं। लोग कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए। इस दौरान सीएम ने प्रदेश खजाने से पेयजल योजना और शहर के विकास के लिए 47 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। सीएम ने थांदला और आलीराजपुर में भी जनसभा को संबोधित किया।

पहले भी डिंडौरी में लिया था एक्शन-
वहीं इससे पहले 23 सितंबर को भी डिंडौरी में मुख्यमंत्री ने जिले के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी (डीएसओ) टीकाराम अहिरवार को सस्पेंड कर दिया। उज्वला योजना के तहत कार्ड बनाने में लापरवाही के चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों चुनावी दौरे पर हैं।

प्रदेश के 46 स्थानों पर नगरीय निकाय चुनाव हो रहे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डिंडौरी में थे। हिनौता गांव में जनसेवा शिविर लगाया गया था। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से सवाल-जवाब करते हुए उनकी जमकर क्लास लगा दी।

मुख्यमंत्री ने सरकारी योजनाओं में लापरवाही को लेकर कलेक्टर को भी फटकार लगाई। सीएम ने जनवरी से लेकर अभी तक उज्ज्वला योजना के 70 हजार कनेक्शन के टारगेट के बदले सिर्फ 30 हजार कनेक्शन जारी किए जाने पर सख्त नाराजगी दिखाई। इस बारे में अहिरवार संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। मुख्यमंत्री ने तुरंत ही मंच से उन्हें कह दिया मैं तुम्हे सस्पेंड कर रहा हूं। इनका नाम नोट करो। इतना सुनते ही जनता ने जमकर ताली भी बजाई।