
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
झाबुआ . जिला प्रशासन स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों में जुट गया है। इसी सिलसिले में गुरुवार देर शाम कलेक्टर तन्वी हुड्डा और एसपी अगम जैन शहर के भ्रमण पर निकले। उन्होंने राजवाड़ा चौक से लेकर बस स्टैंड और जेल तिराहे तक की व्यवस्था देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों का फोकस स्वच्छता के साथ ही सुगम ट्रैफिक व्यवस्था पर भी रहा। दरअसल स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले साल झाबुआ की स्टेट में 45 और जोन में 102वीं रैंक रही थी। ऐसे में इस बार झाबुआ रैंक सुधारने की कवायद में लगा है। लिहाजा कलेक्टर और एसपी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी शहर की स्थिति देखने के लिए सडक़ पर उतरे। प्रशासनिक अमला आजाद चौक, थांदला गेट होते हुए बस स्टैंड पहुंचा।
दुकान सडक़ तक न फैलाएं, बाहर डस्टबिन रखें
कलेक्टर तन्वी हुड्डा और एसपी अगम जैन ने भ्रमण के दौरान यह देखा कि किस प्रकार लोगों को सडक पर निकलने पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पडता है। इसलिए सडक के आसपास हो रहे अतिक्रमण को हटाने और पार्किंग बोर्ड लगाकर उचित स्थान पर पार्किंग किए जाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए। व्यापारियों को कचरा डस्टबिन में डालने और सभी दुकानों व घरों के बाहर डस्टबिन रखकर गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करने को कहा।साथ ही अपने आसपास साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर तन्वी हुड्डा ने व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय काठी को सभी व्यापारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत साफ-सफाई में सहयोग प्रदान करने को कहा गया। भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर नियमित रूप से यहां सफाई करने को कहा। इसके अलावा सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने और आसपास साफ-सफाई करवाने के लिए सीएमओ को निर्देश दिए।
Updated on:
13 May 2023 01:25 am
Published on:
13 May 2023 01:23 am
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
