8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं, लेकिन क्रिकेट एकेडमी के लिए जमीन ही नहीं मिल रही

- जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) जुटा है जमीन की तलाश में- कॉलेज ग्राउंड पर कई बार खिलाड़ियों को मैच प्रैक्टिस के लिए करना पड़ता है इंतजार

2 min read
Google source verification

झाबुआ

image

Binod Singh

Feb 13, 2024

खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं, लेकिन क्रिकेट एकेडमी के लिए जमीन ही नहीं मिल रही

खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं, लेकिन क्रिकेट एकेडमी के लिए जमीन ही नहीं मिल रही

झाबुआ. जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) क्रिकेट खिलाड़ियों को तराशने के लिए एकेडमी बनाना चाहता है, लेकिन इसके लिए जमीन ही नहीं मिल पा रही। लिहाजा कॉलेज मैदान के एक हिस्से में ही प्रैक्टिस पिच बनाकर काम चलाया जा रहा है। दिक्कत केवल इतनी ही नहीं है, मैदान पर अन्य लोग भी तफरीह करने या खेलने के लिए आते हैं, ऐसे में डीसीए से जुड़े खिलाड़ियों को मैच प्रैक्टिस के लिए भी लम्बा इंतजार करना पड़ता है।गौरतलब है कि डीसीए से 13 से 18 साल तक की उम्र के 50 से ज्यादा खिलाड़ी जुड़े हैं। समय -समय पर ये खिलाड़ी अलग-अलग जिलों में आयोजित होने वाली क्रिकेट स्पर्धा में झाबुआ का प्रतिनिधित्व करते हैं। परेशानी की बात ये है कि अलग से एकेडमी नहीं होने की वजह से वे ठीक से मैच प्रैक्टिस नहीं कर पाते हैं, जिसका असर बाहर होने वाले मैच में नजर भी आता है। लिहाजा अब अलग से क्रिकेट एकेडमी के निर्माण की मांग जोर शोर से उठने लगी है।

-एकेडमी खुली तो क्या होगा फायदाएकेडमी में एस्ट्रो टर्फ का निर्माण किया जा सकेगा, जिससे खिलाड़ी अपने खेल कौशल को निखार सकेंग। यहां विशेषज्ञ खेल प्रशिक्षक द्वारा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन प्राप्त होगा। एकेडमी में एक निश्चित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा सकेगा। इसके अलावा नियमित मैच, टूर्नामेंट और अकादमिक स्पर्धा के जरिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन का स्तर भी पता किया जा सकेगा और उसके आधार पर सुधार भी किया जा सकता है। इसके साथ ही एकेडमी में आधुनिक सुविधाएं जैसे नेट और प्रशिक्षण उपकरण भी रहेंगे, जिससे खिलाड़ियों को अपना खेल कौशल निखारने में आसानी होगी।

क्रिकेट एकेडमी की सख्त आवश्यकता

क्रिकेट में जिस तरह की प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है उसे देखते हुए अब क्रिकेट एकेडमी की सख्त आवश्यकता है। इससे खिलाड़ियों के खेल कौशल में निखार आएगा और वो बेहतर प्रदर्शन करेंगे।अमजद खान, पीटीआई

बच्चों को अवसर मिलेंगे

क्रिकेट एकेडमी खुलने से यहां के बच्चों को नए अवसर मिलेंगे। आधुनिक संसाधनों के जरिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। आपसी प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी जिससे उनके खेल में भी निखार आएगा।पर्वत सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष, जिला क्रिकेट एसोसिएशन, झाबुआ

जमीन की तलाश कर रहे हैं-

क्रिकेट एकेडमी के लिए जमीन की तलाश कर रहे हैं, जितनी जमीन की आवश्यकता है वह शहर के आसपास नहीं हैं। इसलिए अब गोपालपुरा क्षेत्र में एक जमीन चिन्हित की है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो वह जमीन आवंटित करवाने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे।नटवर सिंह राठौर, सचिव, जिला क्रिकेट एसोसिएशन, झाबुआ