
दाहोद से झाबुआ के बीच पटरी बिछाने का अर्थवर्क जारी
झाबुआ. इंदौर-दाहोद रेल परियोजना की घोषणा की शुक्रवार को 11वीं वर्षगांठ है। 2011 में चलने वाली रेल के लिए फिलहाल दाहोद से झाबुआ के बीच पटरी बिछाने के लिए अर्थ वर्क चल रहा है। वहीं झाबुआ से धार जिले की सीमा तक निजी व सरकारी मिलाकर कुल 531.6 02 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पहले चरण में 324.6 7 हेक्टेयर सरकारी भूमि के अधिग्रहण के लिए धारा-11 में प्रकाशन हो चुका है। इसके बाद 206 .932 हेक्टेयर निजी जमीन के अधिग्रहण की कार्रवाई कर अवार्डपारित किया जाएगा। इसके लिए सर्वे हो चुका है।
24 गांवों में16 1 हेक्टेयर सिंचित जमीन आ रही दायरे में-
प्रशासन द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार 24 गांवों में कुल 206 .932 हेक्टेयर निजी जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इसमें 161.316 हेक्टेयर सिंचित जमीन तो 43.6 16 हेक्टेयर जमीन असिंचित है।
परियोजना एक नजर में
8 फरवरी 2008 को तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह ने किया था परियोजना का शिलान्यास, 2011 में टे्रन चलती नजर आने का दावा किया था। इसकीलंबाई 209 किमी है। इसमें इंदौर, राऊ, पीथमपुर, सागौर, धार, सरदारपुर, अमझेरा, झाबुआ, कतवारा, दाहोद प्रमुख स्टेशन हैं। इसकी लागत २००० करोड़ है।
आगे क्या-
इस बार अंतरिम बजट में दाहोद-इंदौर रेल परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इससे झाबुआ से धार जिले के बीच जमीन अधिग्रहण करने में आसानी होगी। इसके अलावा अधिग्रहित की गई जमीन पर पटरी बिछाने का काम भी शुरू होने की उम्मीद है।
रेल परियोजना के लिए बजट में स्वीकृत कराई राशि-
&यूपीए के शासनकाल में संसदीय क्षेत्र की दो अहम रेल परियोजना दाहोद-इंदौर व छोटा उदयपुर-धार मंजूर हुई थी। इन दोनों परियोजनाओं के लिए अंतरिम बजट में कुल 200 करोड़ रुपए मंजूर कराए हैं। दोनों रेल परियोजना हमारे क्षेत्र की जीवनरेखा साबित होगी।
कांतिलाल भूरिया, सांसद, झाबुआ-रतलाम
तेजी से चल रही है कार्रवाई -
&पिटोल से झाबुआ के बीच जमीन अधिग्रहण का काम पहले ही पूरा हो चुका है। अब झाबुआ से धार के बीच अधिग्रहण के लिए प्रक्रिया चल रही है। हमारा प्रयास यही रहेगा कि रेल्वे को जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध करा दें।
केसी परते, एसडीएम, झाबुआ
कितने गांवों में कितनी निजी जमीन अधिग्रहित की जाना है
ग्राम सिंचित असिंचित कुल क्षेत्रफल
देवली 20.02 18.77 38.79
सेमलघाटा 8.08 5.08 13.16
उमरकोट 0.27 0.27
पाडेली 11.21 0.40 11.61
झिरी 6.31 4.43 10.74
आमलीपाड़ा 0.25 0.25
रसोड़ी 2.15 2.15
काकडक़ुआं 1.89 1.89
सुरीनाला 4.28 4.28
सेमलिया 1.1 1.1
टोड़ी 6.01 3.01 9.02
चंद्रगढ़ 7.89 7.८9
साड़ 17.09 17.09
फतेपुर 2.42 2.42
धामन्दा 4.59 0.36 4.95
वाघनेरा 11.32 11.32
हत्यादेली 7.499 7.499
रूपारेल 13.285 13.285
परवट 17.192 2.626 19.818
तलावली 9.03 0.31 9.34
फुटिया 2.84 0.39 3.23
नवागांव 2.41 2.41
डूंगरालालू 6.27 0.45 6.72
रंगपुरा 7.70 7.70
योग 163.316 43.616 206.932
Published on:
07 Feb 2019 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
