19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ट्रैक पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए टक्कर रोधी यंत्र लगेंगे

रतलाम रेल मंडल के डीआरएम ने निरीक्षण कियामेमू ट्रेन में कोच बढ़ाए जाएं, फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस ट्रेन पुन: चालू करने की मांग

1 minute read
Google source verification

झाबुआ

image

Binod Singh

May 29, 2023

रेलवे ट्रैक पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए टक्कर रोधी यंत्र लगेंगे

रेलवे ट्रैक पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए टक्कर रोधी यंत्र लगेंगे

थांदला रोड .रतलाम रेल मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार ने थांदला रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा समिति के थाना संयोजक पवन नाहर, उपाध्यक्ष सोहनङ्क्षसह परमार, सचिव समकित तलेरा, वरिष्ठ सदस्य कांतिलाल परमार, लवनेश गिरी व जितेंद्र पाल ने डीआरएम से मुलाकात कर स्थानीय जन समस्याओं से अवगत करवाया।समिति सदस्यों ने बताया कि स्टेशन पर जन सुविधा केंद्र (सुलभ शौचालय) बने दो वर्ष हो गए और अभी तक शुरू नही हुआ है, यात्रियों को टिकट खिडक़ी पर घूम कर आना पड़ता है, पार्किंग एवं फूड जोन व्यवस्था नही है, स्टेशन पर स्लीपर कोच नंबर नहीं लगे होने से कौन सा कोच कहां आएगा इसका पता नहीं चल पाता है। वहीं तत्काल टिकट बुक का समय और मेमू व देहरादून ट्रेन का समय एक होने से तत्काल टिकट में कठिनाई आती है। मेमू ट्रेन में यात्रियों की अधिकता को देखते हुए डिब्बे बढ़ाए जाने के लिए भी कहा गया। ऐसी ही कई समस्याओं से डीआरएम को अवगत करवाया गया।
सुविधाओं का दिया आश्वासन
जन समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए डीआरएम ने कहा कि जन सुविधा केंद्र के लिए यदि स्थानीय स्तर पर किसी की रुचि हो तो इसे तत्काल शुरू किया जा सकता है।वहीं टिकट खिडक़ी तक पहुंचने के लिए यात्रियों को जल्द सुविधा दी जाएगी। नई ट्रेन अथवा बन्द पड़ी फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस ट्रेन फिलहाल पुन: शुरू किए जाने की कोई योजना नहीं है, लेकिन यदि जनता के प्रयास रहे तो प्रशासन इस पर विचार कर सकता है। उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कवच (टक्कर रोधी यंत्र) लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर आरएस मीणा, संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर एके जोशी, स्टेशन मास्टर हरिराम मीणा, जितेंद्र चौधरी, आरपीएफ जवान मोहित मालवीय एवं चंद्रशेखर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।