21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश के लिए मंदिर में भगवान शिव को किया जलमग्न

इंद्रदेव को मनाने का जतन

2 min read
Google source verification

झाबुआ

image

Binod Singh

Sep 06, 2023

बारिश के लिए मंदिर में भगवान शिव को किया जलमग्न

बारिश के लिए मंदिर में भगवान शिव को किया जलमग्न

सारंगी. बारिश नहीं होने से किसान के साथ आम जनता भी परेशान हैं । इंद्रदेव को मनाने के लिए लोग टोने टोटके का सहारा ले रहे हैं। बारिश की लम्बी खेंच के चलते सारंगी नगर में भी प्राचीन ओंकारेश्वर मंदिर में बारिश को लेकर भगवान शिव का जल से अभिषेक किया गया। पुजारी ने बताया कि शास्त्रों में वर्णन है कि उत्तम वर्षा के निमित्त भगवान शिव का जल से अभिषेक किया जाए तो अवश्य ही उत्तम वर्षा होती है। इसीलिए सोमवार को भगवान शिव का जल द्वारा अभिषेक संपन्न किया गया। साथ ही भगवान शिव को गर्भ गृह में अंदर जल भर के जलमग्न किया गया है एवं भगवान शिव से प्रार्थना की कि भगवान शीघ्र ही अच्छी वर्षा हो। इस दौरान ढोल- नगाड़े के साथ शिव की शोभा यात्रा निकली,जो ओंकारेश्वर मंदिर से शुरू होकर नगर भ्रमण करने निकली, डीजे की भक्तिमय धुनों पर भक्त जमकर थिरके। बाबा की एक झलक पाने के लिए भक्त आतुर दिखे । जहां-जहां से यात्रा गुजरी भगवान भोले नाथ पर भक्तों ने फूल बरसाए।
बारिश के लिए खेतों में जाकर भोजन कर उज्जैनी मनाई

पेटलावद. भोले शंभू भोले नाथ जल बरसाओ दीनानाथ घास बिना गवां तरसे, भुट्टा बिना मुन्ना तरसे जैसे पारंपरिक गीतों के साथ मंगलवार को रायपुरिया गांव में उज्जैनी का आयोजन किया गया ।
गांव के सभी प्रतिष्ठान व व्यापार बन्द रखकर सभी ने इंद्रदेव को मानने के लिए अपने आराध्य देव से प्रार्थना की। ग्रामीणों ने बारिश की लम्बी खेंच की वजह से फसल सूखने को देखते हुए उज्जैनी करने का निर्णय लिया। बुजुर्ग कहते हैं ऐसा करने से इंद्रदेव प्रसन्न हो जाते हैं । इसी मान्यता के तहत गांव के किसान एवं ग्रामीण अपने खेतों पर जाकर भोजन बनाया और धूप ध्यान किया। वहीं गांव से एक-दो किमी दूर स्थापित सभी देवी-देवताओं को तेल, सिन्दूर, श्रीफल चढ़ाकर सभी से कमाना की गई कि क्षेत्र में अच्छी बारिश हो, यह साल खुशहाली से भरा हो। बुजुर्ग शंकरलाल पाटीदार का कहना है कि जब भी बारिश की खेंच में गांव उज्जैनी का आयोजन किया वह सफल हुई है ।