झाबुआ

पुल टूटने से मलबा नाले में पड़ा, खेतों में भरेगा पानी

नाला उफ ान पर आता है तो उनकी बोवनी की हुई फसल बहकर चली जाएगी

less than 1 minute read
Jun 14, 2020
पुल टूटने से मलबा नाले में पड़ा, खेतों में भरेगा पानी

पेटलावद. लोक निर्माण विभाग की अनदेखी लोगों को भारी पढऩे वाली है। 5 माह पहले रायपुरिया-झाबुआ मार्ग पर स्थित एक पुल धराशाई हो गया था, लेकिन अभी तक विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। बारिश में पुल क्षतिग्रस्त होने पर आसपास के किसान परेशान हो जाएंगे। क्योंकि नाले का मलबा वहीं पड़ा है। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, किसान खेतों में बोवनी करने की तैयारी कर रहे है। ऐसे में यदि नाला उफ ान पर आता है तो उनकी बोवनी की हुई फसल बहकर चली जाएगी।

किसान रामलाल पाटीदार ने बताया कि हमने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की है कि उक्त मलबा हटाया जाए तथा हमारी फसलों व खेतों को होने वाले नुकसान से बचाया जाए। नाले के पास 4 से 5 किसान प्रभावित हो सकते हैं। उनकी मेहनत पानी में मिल सकती है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि हमारी परेशानियों को दूर किया जाए।
एक किसान ने एसडीएम को आवेदन देकर नाले में पड़े पुल के मलवे का हटाने की मांग की है। क्योंकि बारिश में पानी रुकने से खेतों में पानी घुसेगा। जबसे पुल धराशायी हुआ है तभी से पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों को बोल रहे हैं कि नाले की साफ.-सफाई कराई जाए।

Published on:
14 Jun 2020 10:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर