झाबुआ . शहर में मुस्लिम समाज जनों ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर भव्य जुलूस निकाला । इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुन: हुसैनी चौक पहुंचा , जहां नबी की शान में कलम पड़ गए। जामा मस्जिद के इमाम अब्दुल सलाम अशरफी ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के त्यौहार पर नबी को याद करते हुए , देश में अमन , शांति, खुशहाली और समृद्धि की दुआएं पढ़ी गई। शांति और अमन के साथ समाज जनों ने यह पर्व मनाया। जुलूस का अन्य समाजजनों ने जगह जगह स्वागत किया। सुबह 9.30 बजे उसे नहीं चौक से जुलूस निकाला जो पहले पूरे मोहल्ले में घूम इसके बाद वार्ड क्रमांक 4 रोहिडास मार्ग से होते हुए जुलूस बावड़ी मस्जिद पहुंच गया। यहां से राजवाड़ा,सुभाष मार्ग ,लक्ष्मीबाई मार्ग और फिर राजवाड़ा होते हुए साढ़े 11 बजे हुसैनी चौक पर पहुंच कर जुलूस का समापन किया गया। समापन अवसर पर वरिष्ठ समाज जनों ने नबी की शान में कलम पढ़े। और देश में अमन शांति की दुआएं मांगी। जुलूस में मुस्लिम पंचायत के सदर अब्दुल मजीद शेख अजीजुर रहमान जामा मस्जिद के पेशी मैं मौलाना सलाम साहब , कारी सरवर , हाजी मुर्तजा खान भी जुलूस के साथ रहे। मुस्लिम पंचायत के सेक्रेटरी मुजम्मिल खान ने बताया कि राजवाड़ा चौक पर सार्वजनिक गणेश मंडल एवं व्यापारी संघ ने जुलूस का स्वागत किया। अलग-अलग जगह अन्य समाजजनों ने भी जुलूस का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया। अंजुमन कमेटी , दाऊदी बोहरा समाज ने जुलूस में शामिल लोगों के गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी।