13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वॉल्टेज हाइ होने से घरों में लाखों के बिजली उपकरण जले

दर्जनों घरों और दुकानों के फ्रीज, कूलर, पंखे, टीवी, कम्प्यूटर, ट्यूबलाइट जले

2 min read
Google source verification

झाबुआ

image

Amit Mandloi

Jul 07, 2018

tv

वॉल्टेज हाइ होने से घरों में लाखों के बिजली उपकरण जले

झाबुआ. विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही से मेघनगर ब्लॉक में जहां गड्ढों में मवेशी गिर कर घायल हो गए। वहीं झाबुआ शहर में कम और अधिक वॉल्टेज से चार कॉलोनियों में दर्जनों घरों के लाखों रुपए के बिजली उपकरण जल गए। एक महीने से दिन में 20 से 25 बार आने-जाने वाली बिजली के फेर में लोग फंसे थे। साथ ही हल्की हवा चलने और पानी की फुहारें पड़ते ही बिजली बंद कर दी जा रही है। इससे हलाकान लोगों को राहत तो नहीं मिली पर लाखों रुपए का नुकसान बिजली वितरण कंपनी ने जरूर करा दिया।

गुरुवार रात को वॉल्टेज कम-ज्यादा होने से एक साथ ऑफिसर कॉलोनी, गोपाल कॉलोनी, रामकृष्ण नगर, सिंचाई कॉलोनी के घरों और दुकानों में फ्रीज, कूलर, पंखे, टीवी, कम्प्यूटर, ट्यूवलाइट, बल्व आदि जल गए। अचानक से हाइ वॉल्टेज के चलते विद्युत उपकरण खराब हो गए। इसकी शिकायत विद्युत मंडल से की गई। ऑफिसर्स कॉलोनी में अचानक से वाल्टेज बढ़ा और बिजली से चलने वाले उपकरण शार्ट हो गए। पंवार बोरवेल के संचालक महेंद्रसिंह पंवार ने बताया कि वॉल्टेज हाइ होने से उनकी दुकान पर रखी टीवी एवं उसके साथ लगा सेटअप बॉक्स और पंखा खराब हो गया। इसी तरह राजगढ़ नाका स्थित पत्रिका कार्यालय में एक कम्प्यूटर खराब हो गया। दुकानदार विकास गुप्ता का भी एक कम्प्यूटर जल गया। आसपास दुकानदारों एवं रहवासियों के मकानों में कहीं टीवी खराब हुए तो कहीं ट्यूबलाइट-बल्व शॉर्ट हो गए। इसकी सूचना विद्युत वितरण कंपनी के सहायक इंजीनियर सुखदेव मंडलोई को दी तो उन्होने अचानक कोई गड़बड़ी होने की बात कही। जिसे सुधार लिया जाएगा।

बकाया बिजली बिल माफी के लिए शिविर 8 से

मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना एवं सरल बिजली बिल योजना के तहत एमपीईबी की ओर से 8 जुलाई से प्रतिदिन वितरण केंद्र वार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसमें वितरण केंद्र मुख्यालय पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। संबंधित विद्युत उपभोक्ता इन शिविरों में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। सरल बिजली बिल योजना के तहत 200 प्रतिमाह बिजली बिल स्कीम का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को उनका असंगठित श्रमिक श्रेणी का पंजीयन क्रमांक विद्युत कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा। वहीं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के तहत लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को उनका राशन कार्ड, विद्युत विभाग को उपलब्ध कराना होगा। उपभोक्ता का नाम, विद्युत बिल का सर्विस नंबर, मोबाइल नंबर की जानकारी भी फॉर्म में भर कर देना होगी।