31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम के झाबुआ आने से पहले हाथीपावा पर लगाए नए झूले-चकरी

सोमवार को झाबुआ आ रहे हैं मुख्यमंत्री, रात्रि विश्राम भी यहीं करेंगे

less than 1 minute read
Google source verification

झाबुआ

image

Binod Singh

Jun 05, 2023

सीएम के झाबुआ आने से पहले हाथीपावा पर लगाए नए झूले-चकरी

सीएम के झाबुआ आने से पहले हाथीपावा पर लगाए नए झूले-चकरी

झाबुआ. तीन महीने पहले मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान के लिए हेलीपैड तैयार करने।पर्यटन स्थल हाथीपावा पर लगे जिन झूले चकरी को उखाड़ फेंका था, अब प्रशासन वहां नए झूले चकरी लगा रहा है। वह भी मुख्यमंत्री के झाबुआ आने से एक दिन पहले। इसके पीछे प्रशासन की जो भी मंशा रही हो, लेकिन हाथीपावा से जुड़े लोग इससे बेहद खुश है। दरअसल फरवरी माह में शिवगंगा संगठन द्वारा आयोजित हलमा कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान झाबुआ आए थे। इस दौरान तत्कालीन कलेक्टर रजनी ङ्क्षसह ने अदूरदर्शिता का परिचय देते हुए हाथीपावा पर उस जगह हेलीपेड तैयार करवाया, जहां बच्चों के लिए झूले चकरी लगे थे। इसके पास ही बारिश से बचाव के लिए शेड बना था। हेलीपैड बनाने के लिए ये सब कुछ तहस-नहस कर दिया गया। झूले चकरी और शेड को उखाडक़र कबाड़ में फेंक दिया। हाथीपावा मॉर्निंग क्लब ने इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाते हुए तत्कालीन कलेक्टर रजनी ङ्क्षसह के सामने भी बात रखी। उस वक्त उन्होंने नए झूले चकरी स्थापित करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी और इस बीच उनका तबादला हो गया। ऐसे में सभी लोग पर्यटन स्थल के दोबारा उसी तरह बनने की उम्मीद ही छोड़ बैठे थे। हालांकि रविवार को प्रशासन ने नए झूले चकरी पहुंचा दिए। इन्हें शेड के आसपास के हिस्से में लगाया जा
रहा है।
सीएम के सामने उठ सकता था मुद्दा
मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान सोमवार को झाबुआ आ रहे हैं। वे यहां रात्रि विश्राम भी करेंगे। ऐसे में पूरी संभावना थी कि उनके सामने यह मुद्दा उठता। इसके पहले ही अधिकारियों ने ताबड़तोड़ नए झूले चकरी हाथीपावा पर पहुंचा दिए। जिससे यह मुद्दा ही खत्म हो गया।