
Government ration shops: मध्य प्रदेश के झाबुआ में राशन की दुकानों में चल रहे काले खेल का मामला सामने आया है। नवागांव और बटिया भैयारी गांव में महीनों से राशन न बंटने की शिकायत मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सेल्समैन ने अंगूठा और हस्ताक्षर लेकर एंट्री तो कर दी, लेकिन राशन देने से मना कर दिया। विरोध करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकाने के भी आरोप हैं।
जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ जितेंद्रसिंह चौहान को ग्रामीणों ने बताया कि पिछली शिकायत के बाद 27 फरवरी को एक दिन के लिए राशन दुकान खोली गई, लेकिन यह कहकर अनाज नहीं दिया गया कि स्टॉक खत्म हो चुका है। बाटिया भयड़ी गांव में भी कई महीनों से अनाज नहीं बांटा गया है। कई ग्रामीणों ने बताया कि सेल्समेन ने उनके आधार नंबर और अंगूठे का निशान लेकर वितरण की झूठी एंट्री कर ली, लेकिन अनाज नहीं दिया। अब जब वे राशन मांगते हैं तो उन्हें धमकाया जाता है। ग्रामीणों ने इस घोटाले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
जनसुनवाई में कुल 54 आवेदन प्रस्तुत किए गए। जिला पंचायत सीईओ जितेंद्रसिंह चौहान ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम भास्कर गाचले, डिप्टी कलेक्टर एचएस विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर अवधति प्रधान, तहसीलदार और नायब तहसीलदार सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
05 Mar 2025 02:31 pm

बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
