26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव-गांव में किराना, चाय-नाश्ता के दुकानों पर बिक रहा पेट्रोल-डीजल

अवैध ज्वलनशील पदार्थों का भंडारण करने वालों पर प्रशासन मौन

2 min read
Google source verification

झाबुआ

image

Binod Singh

Sep 01, 2023

गांव-गांव में किराना, चाय-नाश्ता के दुकानों पर बिक रहा पेट्रोल-डीजल

गांव-गांव में किराना, चाय-नाश्ता के दुकानों पर बिक रहा पेट्रोल-डीजल

झाबुआ. अति ज्वलनशील पदार्थों में शामिल पेट्रोल डीजल ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ किनारे बनी किराना या चाय नाश्ता दुकानों पर खुलेआम बेचा जा रहा है। पेट्रोल पंप से केन या बोतलों में भी पेट्रोल भर कर दिया जा रहा है। प्रतिबंध के बावजूद भी इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। कुछ लोग झोपड़ी और टीन शेड में रुपयों की लालच में अपनी और दूसरों की ङ्क्षजदगीयों से खिलवाड़ कर रहे हैं। यह सिलसिला लगातार चला आ रहा है , इस तरह खुलेआम पेट्रोल या डीजल बेचने को लेकर लंबे समय से कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र में थोड़ी- थोड़ी दूर पर प्लास्टिक की केन में पेट्रोल भरकर ज्यादा दाम में बेचने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ये लोग ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ किनारे पेट्रोल बेच रहे हैं। जिम्मेंदार इसपर आंखे मूंदे दिखाई देते हैं।लोगों का कहना है कि प्रशासन को अवैध पेट्रोल डीजल की बिक्री पर लगाम लगाना चाहिए।
प्रशासन को खबर, फिर भी कार्रवाई नहीं
जिले के अधिकतर गांव में चल रहे अवैध पेट्रोल पंपों की जानकारी जिला प्रशासन को है, पारा , रानापुर ,झाबुआ ,रामा ,पेटलावद ,थांदला सभी ब्लॉक में लगभग हर एक गांव में सडक़ किनारे दुकानों पर अवैध पेट्रोल डीजल बेचा जा रहा है। इन रास्तों से प्रशासनिक अधिकारी भी आते जाते हैं। दिखावे के लिए छिटपुट कार्रवाई की जाती है। राजू कतिजा , विनोद वाखला, चेना अमलियार, रवि मेडा, पवन भूरिया ने बताया कि यदि ग्रामीण रूट पर बाइक अथवा चार पहिया वाहन का इंधन खत्म हो गया है, तो ङ्क्षचता करने की बात नहीं है। चंद कदम चलने के बाद ही आपको डीजल-पेट्रोल मिल जाएगा।
सैकड़ों स्थानों पर हो रहा अवैध भंडारण
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों स्थानों पर अवैध पेट्रोल बेचने वाले प्लास्टिक की केन में लाल, नीला रंग का लिक्विड बेच रहे हैं।ये पेट्रोल और डीजल ही है जो पेट्रोल पंप से 10 से 20 रुपए महंगे दाम पर आसानी से मिल रहा है। ज्वलनशील पदार्थ का स्टॉक रखना गैरकानूनी है, लेकिन इन्हें न प्रशासनिक कार्रवाई का डर है और न ही किसी हादसे का।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
लगभग 10 साल पहले (पारा) पिपलिया में शॉर्ट सर्किट की वजह से एक दुकान के अंदर अवैध तरीके से भंडार किए गए पेट्रोल में आग लग गई थी, चंद सेकंड में ही पूरी दुकान धू-धू कर जल गई , दुकान मालिक दोनों पैरो से विकलांग था, जिसे बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। पूरी तरह जल जाने के कारण विकलांग की मौत हो गई थी।