झकनावदा. समीपस्थ ग्राम उमरकोट में एकीकृत बाल विकास सेवा सेक्टर उमरकोट परियोजना रामा के तहत अमृत उत्सव स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया। गांव में रैली निकलकर मां के दूध का महत्व समझाया। इस अवसर पर सुपरवाइजर उमा कुशवाह, कार्यकर्ता रूचि पंवार, प्रमिला मकवाना, लक्ष्मी खरे, कमला अमलियार ने आंगनवाड़ी केंद्र पर गोद भराई का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती माताओं को श्रीफल, चूड़ी, बिंदी और हार पहना कर गोद भराई की गई।