18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के किसी भी कोने में भेजा जा सकेगा कडक़नाथ अंडा

सुविधा: प्रभारी मंत्री ने कडक़नाथ अंडे की पैकेङ्क्षजग का उदघाटन किया

less than 1 minute read
Google source verification

झाबुआ

image

Binod Singh

May 18, 2023

देश के किसी भी कोने में भेजा जा सकेगा कडक़नाथ अंडा

देश के किसी भी कोने में भेजा जा सकेगा कडक़नाथ अंडा


झाबुआ . कडक़नाथ अंडे की मांग लगातार बढ़ रही है, तथा प्रदेश के बाहर से भी कडक़नाथ अंडे की मांग लगातार आती रहती हैं। इसको ध्यान में रखते हुए किसान कडक़नाथ उत्पाद सहकारी संगठन द्वारा अंडे की पैकेङ्क्षजंग प्रारम्भ की गई। जिससे कडकनाथ अंडे की मार्केङ्क्षटग आसान होगी। झाबुआ जिले के कडक़नाथ अंडे अब आसानी से देश के किसी भी कोने में भेजा जा सकेगा। पैकेट को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा, जिससे समूह से जुडी महिलाओं की आय में वृद्धी होगी एवं वह आत्मनिर्भर बनेगी।
एक जिला एक उत्पाद में चयनित कडक़नाथ अंडे की पैकेङ्क्षजग का उदघाटन प्रभारी मंत्री इन्दरङ्क्षसह परमार द्वारा कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में किया गया। यह उत्पाद किसान कडक़नाथ उत्पादक सहकारी संगठन, झाबुआ द्वार तैयार किया गया हैं। ये झाबुआ जिले की 600 से अधिक आदिवासी महिला उद्यमियों का एक समूह है, जो कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ, पशुपालन एवं डेयरी विभाग एवं एन आर एल एम के तकनीकी सहयोग से कडक़नाथ फार्मिंग करते हैं। कडक़नाथ अंडे की पैकेङ्क्षजग का कार्य कलेक्टर झाबुआ के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ के सहयोग से किया जा रहा है। उदघाटन में वीरेन्द्र इस्कीया, प्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यपार झाबुआ, डॉ. विलसन डावर उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग, डॉ. चन्दन कुमार वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ एवं डॉ. अमित दोहरे उपस्थित रहे।