
Land prices: वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए झाबुआ जिले में अचल संपत्तियों के बाजार मूल्य दरों के निर्धारण एवं प्रस्तावों पर चर्चा के लिए जिला मूल्यांकन समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर नेहा मीना ने की। इस दौरान बताया गया कि महानिरीक्षक पंजीयन, मध्यप्रदेश भोपाल से प्राप्त अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक के दस्तावेजों के आंकड़ों के अवलोकन के अनुसार, कई स्थानों पर प्रचलित गाइडलाइन से अधिक मूल्य पर संपत्तियों के दस्तावेज पंजीबद्ध हो रहे हैं।
बैठक में चर्चा के बाद जिले में 1514 लोकेशनों पर गाइडलाइन दरों में वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया। इसमें शहरी क्षेत्रों की 97 लोकेशनों में 17.53% वृद्धि, ग्रामीण क्षेत्रों की 500 लोकेशनों में 23.42% वृद्धि और कुल 597 स्थानों में 40.95% वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया है। जिले की औसत वृद्धि दर 20.47% प्रस्तावित की गई है।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग राज्य शासन के राजस्व का एक प्रमुख स्रोत है। अचल संपत्तियों की गाइडलाइन दरों का निर्धारण, पंजीयन शुल्क एवं मुद्रांक शुल्क की दरों को प्रभावित करता है, जिससे राज्य की आय में वृद्धि होती है। कलेक्टर नेहा मीना ने बताया कि प्रस्तावों का अध्ययन कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
19 Mar 2025 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
