24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में यहां बढ़ने वाले हैं जमीन के दाम, नया रेट सुनकर चौंक जाएंगे!

Land prices: आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में संपत्तियों की गाइडलाइन दरों में बड़ी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया है। कई इलाकों में 40% से ज्यादा वृद्धि संभव, जिससे जमीन और मकान खरीदना महंगा होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

झाबुआ

image

Akash Dewani

Mar 19, 2025

Land prices are going to increase of some areas jhabua in mp

Land prices: वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए झाबुआ जिले में अचल संपत्तियों के बाजार मूल्य दरों के निर्धारण एवं प्रस्तावों पर चर्चा के लिए जिला मूल्यांकन समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर नेहा मीना ने की। इस दौरान बताया गया कि महानिरीक्षक पंजीयन, मध्यप्रदेश भोपाल से प्राप्त अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक के दस्तावेजों के आंकड़ों के अवलोकन के अनुसार, कई स्थानों पर प्रचलित गाइडलाइन से अधिक मूल्य पर संपत्तियों के दस्तावेज पंजीबद्ध हो रहे हैं।

1514 लोकेशनों पर औसत 20.47% वृद्धि प्रस्तावित

बैठक में चर्चा के बाद जिले में 1514 लोकेशनों पर गाइडलाइन दरों में वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया। इसमें शहरी क्षेत्रों की 97 लोकेशनों में 17.53% वृद्धि, ग्रामीण क्षेत्रों की 500 लोकेशनों में 23.42% वृद्धि और कुल 597 स्थानों में 40.95% वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया है। जिले की औसत वृद्धि दर 20.47% प्रस्तावित की गई है।

यह भी पढ़े- एमपी में 'रूठी बीवी' को मनाने ड्राइवर ने चुराई मालिक की 80 लाख की लग्जरी कार

उप-पंजीयक कार्यालयवार वृद्धि प्रस्ताव

  • झाबुआ: 315 लोकेशनों में 37.42% वृद्धि, औसत वृद्धि 18.71%
  • पेटलावद: 202 लोकेशनों में 34.71% वृद्धि, औसत वृद्धि 17.35%
  • थांदला:66 लोकेशनों में 28.14% वृद्धि, औसत वृद्धि 14.07%
  • मेघनगर: 14 लोकेशनों में 63.57% वृद्धि, औसत वृद्धि 37.78

यह भी पढ़े- एमपी में मंत्रालय व सीएम हाउस के पास बनेगें हेलीपैड..

महत्वपूर्ण राजस्व स्रोत है पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग राज्य शासन के राजस्व का एक प्रमुख स्रोत है। अचल संपत्तियों की गाइडलाइन दरों का निर्धारण, पंजीयन शुल्क एवं मुद्रांक शुल्क की दरों को प्रभावित करता है, जिससे राज्य की आय में वृद्धि होती है। कलेक्टर नेहा मीना ने बताया कि प्रस्तावों का अध्ययन कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।