19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम परिवर्तन से वन्य जीवों के व्यवहार में आ रहा बदलाव

पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से तेंदुआ मेङ्क्षटग का समय समझकर साथी की तलाश में गांव तक आ पहुंचा

less than 1 minute read
Google source verification

झाबुआ

image

Binod Singh

May 23, 2023

मौसम परिवर्तन से वन्य जीवों के व्यवहार में आ रहा बदलाव

मौसम परिवर्तन से वन्य जीवों के व्यवहार में आ रहा बदलाव

झाबुआ. मौसम में बदलाव के असर ने वन्य प्राणियों के व्यवहार में भी बदलाव ला दिया है। रविवार को ग्राम डूंगरालाल में घुस आया तेंदुआ इसका उदाहरण है। वन विभाग के अधिकारी और वन्य जीव विशेषज्ञ खुद इस स्थिति से हतप्रभ हैं और अब इस विषय पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। अमूमन मार्च से लेकर जून तक भीषण गर्मी पड़ती है, लेकिन इस बार हालात पूरी तरह से बदले रहे। बीच में बारिश भी हुई और तापमान भी नहीं बढ़ा। मौसम के चक्र में हुए इस परिवर्तन से वन्य प्राणियों के व्यवहार में भी परिवर्तन देखने को मिला। खुद डीएफओ एचएस ठाकुर और उज्जैन से आए वन्य जीव विशेषज्ञ विवेक पगारे ने भी पुष्टि की। उन्होंने कहा, गर्मी में वन्य प्राणी शिकार और पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। परंतु यह तेंदुआ साथी की तलाश में निकला था। जिस तरह से वह आक्रामक हो रहा था, उससे भी ये बात स्पष्ट हो जाती है।
साढ़ सदावा के जंगल में पहुंच गया तेंदुआ
तेंदुआ डूंगरा लालू से हडमतिया होते हुए साढ़ सदावा के जंगल में पहुंच गया है। वन विभाग के अधिकारियों को उसके पग मार्क मिले हैं। फिलहाल अगले दो दिनों तक पूरे क्षेत्र में सर्चिंग की जाएगी। ग्रामीणों को भी अलर्ट किया जा रहा है। उनसे कहा गया है कि मवेशी चराने के लिए जंगल में न जाएं। यदि जाना ही है तो समूह में निकले। तेंदुआ नजर आए तो तत्काल वन विभाग को सूचना दें। उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश न करें, क्योंकि तेंदुआ बहुत खतरनाक जानवर है। उधर, तेंदुए के हमले में रविवार को जो ग्रामीण घायल हुए थे, उन सबका उपचार कराया जा चुका है। सभी की हालत सामान्य है।