
8 करोड़ 40 लाख की लागत से बने आदर्श कॉलेज में 10 स्थानों से टपकता है पानी
झाबुआ. 8 करोड़ 40 लाख की लागत से बने शासकीय आदर्श महाविद्यालय में बारिश का पानी दस से अधिक स्थानों से टपकता है। भवन तीन मंजिला है, तीनों मंजिलों पर पानी जमा होने की समस्या है। निर्माण एजेंसी पीआईयू ने इसका काम किया है। गुजरात के ठेकेदार द्वारा इसे बनाते वक्त कॉरिडोर और कक्षाओं के सामने जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी , इस कारण बरसात में पानी जमा होने की स्थिति बन रही है। महाविद्यालय में 2000 से अधिक विद्यार्थी विभिन्न विषयों में अध्ययन कर रहे हैं।
पानी टपकने से छात्र परेशान
विद्यार्थियों आयुष , नीलेश , पंकज का कहना है कि बरसात का पानी कक्षाओं और कॉरिडोर में भी जमा होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसे जल्द दुरुस्त किया जाना चाहिए। वहीं पूरे मामले में प्राचार्य ने पीआईयू को पत्र लिखकर स्थिति में सुधार करने की मांग की है।
दरअसल 24 जून 2019 में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा ) परियोजना के अंतर्गत आदर्श महाविद्यालय की शुरुआत हुई थी। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल द्वारा 8 करोड़ 40 लाख रुपए इस कार्य के लिए स्वीकृत हुए थे।
29 जून 2019 को कमलनाथ ने इसका शुभारंभ किया था, लेकिन बनने के बाद से ही भवन में जगह-जगह से बारिश का पानी रिसने की शिकायत मिलने लगी थी। इस बार हुई भारी बारिश में इस भवन में 10 से अधिक स्थानों से पानी गिरने लगा, दीवारों में सीलन आ गई, यहां तक कि बिजली फिङ्क्षटग वाले स्थानों से भी पानी गिरने लगा है। जिसके बाद करंट फैलने की भी स्थिति बनने लगी है।
इन विभागों में रिसता है पानी
ङ्क्षहदी विभाग के सामने बरामदे की छत से टपकने वाला पानी पूरे बरामदे में जमा हो रहा है , यहां पर निकासी नहीं की गई है। ज्योग्राफी लैबोरेट्री के सामने, समाजशास्त्र , राजनीति विज्ञान कक्षा के सामने, बेसमेंट में जी 30 कक्ष , एमए पॉलिटिकल साइंस , व्यायाम शाला, स्पोट््र्स रूम और सबसे ऊपरी मंजिल पर बनी बीए , बीएससी , एमए , एम कॉम की कक्षाओं में भी पानी घुसने और तपकने की समस्या है। महाविद्यालय में वाटर कूलर रखने के स्थान पर भी पानी गिरने और सीलन लग चुकी है।
Published on:
04 Oct 2023 12:58 am
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
