19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना काल के बाद फिर जिला अस्पताल में मरीज क्षमता से अधिक, फर्श पर इलाज

200 की क्षमता, भर्ती मरीज 250 से ऊपर पहुंचे, गद्दे और कंबल पर लिटाना पड़ रहा

2 min read
Google source verification

झाबुआ

image

Binod Singh

Sep 12, 2023

कोरोना काल के बाद फिर जिला अस्पताल में मरीज क्षमता से अधिक, फर्श पर इलाज

कोरोना काल के बाद फिर जिला अस्पताल में मरीज क्षमता से अधिक, फर्श पर इलाज

झाबुआ. कोरोना काल के बाद एक बार फिर जिला अस्पताल ओवर लोडेड हो गया है। मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि उनके लिए पलंग नहीं बचे हैं। मजबूरन उन्हें नीचे सुलाना पड़ रहा है। आलम ये है कि एक्स्ट्रा गद्दे भी कम पड़ गए हैं। ऐसे में मरीजों को जमीन पर बिछाने के लिए कंबल देना पड़ रहे हैं। इससे हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है। वर्तमान में जिला अस्पताल में रोजाना 300 से अधिक मरीज जांच के लिए आ रहे हंै।
गौरतलब है कि झाबुआ का जिला अस्पताल की क्षमता 200 बिस्तरीय है। वर्तमान में यहां 13 वार्ड में 250 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। इतनी ही संख्या अटेंडर की है, जिसके चलते व्यवस्थाएं चरमराने लगी हैं। मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा। इलाज करना जरूरी है, इसलिए उन्हें नीचे सुलाया जा रहा है।
ऐसे है वार्ड में हालात: जिला अस्पताल में कुल 13 वार्ड हैं। इसमें मेल मेडिकल, फीमेल मेडिकल, मेल सर्जिकल, फीमेल सर्जिकल, जनरल वार्ड, आईसीयू में क्षमता से दो गुना मरीज भर्ती हैं।
कोरिडोर में मरीज को रखा जा रहा
वार्ड में जगह कम पड़ रही है तो बाहर कोरिडोर में मरीज को रखा जा रहा है। सोमवार को भी ये स्थिति थी कि सारे बेड भर गए। फर्श पर मरीज को नहीं सुलाया जा सकता था, इसलिए बिछाने के लिए एक्स्ट्रा गद्दे दिए गए। जबकि अटेंडर के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है। रात के समय मरीज के साथ आए परिजन फर्श पर जहां जगह मिल रही है, वहीं सो रहें हैं। मरीजों की बढ़ती तादाद से व्यवस्थाएं बिगड़ी तो अस्पताल प्रबंधन ने अब सामान्य मरीजों को डिस्चार्ज करना शुरू कर दिया है। ताकि अन्य गंभीर मरीजों को बेड मिल सके।
डेंगू और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ी
इन दिनों डेंगू और वायरल फीवर के केस बढऩे से जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके अलावा सडक़ दुर्घटना के केस भी लगातार आ रहे हैं, जिसके चलते इस तरह के हालात निर्मित हुए हैं। पूर्व में कोरोना काल के समय ऐसे हालात बने थे, जब मरीजों के लिए बेड नही मिल पा रहे थे।