17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलों में मध्याह्न भोजन पर वीडियो कॉलिंग से रखी जाएगी नजर

टीएल बैठक में महिला बाल विकास अधिकारी नहीं बता पाए मध्याह्न भोजन का मेन्यू

2 min read
Google source verification

झाबुआ

image

Binod Singh

Aug 23, 2022

स्कूलों में मध्याह्न भोजन पर वीडियो कॉलिंग से रखी जाएगी नजर

स्कूलों में मध्याह्न भोजन पर वीडियो कॉलिंग से रखी जाएगी नजर

झाबुआ . शासकीय स्कूलों में बच्चों की थाली से गायब खीर , पुलाव व पूड़ी को लेकर सोमवार को कलेक्टर ने टीएल बैठक में जिम्मेदार अधिकारियों की जमकर क्लास ली। इतना ही नहीं महिला बाल विकास अधिकारी से बैठक में ही आंगनवाड़ी केन्द्रों को मिल रहे पोषण आहार का मेन्यू पूछ बैठे, इस पर वे बच्चों को मेन्यू नहीं बता सके। इस पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई । साथ मध्याह्न भोजन में मेन्यू अनुसार बच्चों को मिल सकें इसके लिए संबंधित अधिकारियों को अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र व स्कूलों में एमडीएम (मिड- डे मिल)को चेक करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्वंय प्रतिदिन तीन विद्यालयों की वीडियो कॉलिग के माध्यम से बच्चों की मध्याह्न भोजन की जांच करने का आदेश दिया है।
टीएल बैठक में चर्चा
बताया जा रहा है कि प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में मिल रहे मध्यान्ह भोजन में स्वसहायता समूह बच्चों को मेन्यू अनुसार भोजन नहीं दे रहे है। यहां तक कि बच्चों के लिए गेहूं आधारित मेन्यू पर सिर्फ बच्चों को चावल दाल वह भी गुणवत्ता विहीन दिया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के दिन भी बच्चों को विशेष भोजन में गुणवत्ता विहीन भोजन मिला था। इस मुद्दे को लेकर पत्रिका ने मुद्दा उठाया था। इस पर कलेक्टर ने सोमवार को टीएल बैठक में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को लेकर डीपीसी एवं महिला बाल विकास अधिकारी से इस संबंध में चर्चा की है। साथ ही निर्देश दिया कि स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को मिलने वाले पूरक पोषण आहार प्रति दिन मेन्यू अनसार मिले। इसके लिए शिक्षक और महिला बाल विकास के अधिकारी पर्यवेक्षक प्रतिदिन आंगनवाड़ी निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेेंगे। इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रट कार्यालय से कलेक्टर स्टेनों प्रतिदिन तीन विद्यालयों का वीडियो कॉलिग कर मध्याह्न भोजन के किचन एवं उसमें बने भोजन की मानीटङ्क्षरग कर चर्चा करेंगे।
जिला अधिकारी भी करेंगे निरीक्षण
कलेक्टर ने टीएल बैठक के दौरान सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने आसपास के आंगनवाड़ी केन्द्र और स्कूलों को निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तत करेंं। इसके साथ ही भ्रमण के दौरान भी स्कूलों एंव आंगनवाड़ी केन्द्रों की एवं वहां की व्यवस्थाओं को लेकर अपनी रिपोर्ट दें, जिससे की व्यवस्था में सुधार किया जा सकें।