
नगर सरकार चुनने आज लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदाता डालेंगे आहुति
झाबुआ. नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार का शोर थमने के बाद मंगलवार को नगर पालिका झाबुआ के साथ ही नगर परिषद राणापुर, थांदला व पेटलावद में मतदान होगा। प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। मतदान सामग्री के साथ सभी मतदान कर्मी केंद्रों पर पहुंच गए हैं। राजनीतिक दलों के साथ सभी प्रत्याशियों को अब सुबह 7 बजे का बेसब्री से इंतजार है। जिले की चार नगरीय निकाय के 63 वार्ड में कुल 221 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला 64 हजार 448 मतदाता करेंगे। राजनीतिक दलों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में डटे हैं। चूंकि इस बार पार्षद ही अध्यक्ष का चुनाव करेंगे, लिहाजा पार्षदों की पूछ-परख बढ़ जाएगी। मतदान के बाद 30 सितम्बर को मतगणना होगी।
झाबुआ वार्ड-3 के 12 मतदाताओं का नाम थांदला वार्ड-3 में
थांदला. निर्वाचन आयोग की एक बड़ी गलती निकल कर सामने आ रही है । झाबुआ वार्ड क्रमांक 3 के 12 मतदाताओं का नाम थांदला के वार्ड क्रमांक 3 की नामावली में जोड़ा गया है। दरअसल झाबुआ के मुस्लिम बाहुल्य वार्ड क्रमांक 3 के इकबाल पिता इब्राहिम खान, जुबेर पिता जाकिर शाह, राहुल पिता नाहर ङ्क्षसह मंडलोई, रशीद मोहम्मद पिता रमजान मोहम्मद, इकबाल खान पिता अब्दुल खान, हैदर अली पिता अहमद खान, कुलसुम पति नूर मोहम्मद खान, तौफीक राजा पिता वाहिद शेख, सानिया पति वसीम मोहम्मद शेख, निसात पति मुंताजिर खान, जुलेखा पति इकबाल खान, सलीम पिता मुर्तुजा खान झाबुआ वार्ड क्रमांक 3 में निवास करते हैं , लेकिन त्रुटि से इन्हें अब थांदला के वार्ड क्रमांक 3 की नामावली में जोड़ा गया है। इसलिए यह थांदला के वार्ड क्रमांक 3 के मतदाता सूची में भी शामिल है। थांदला रिटर्निंग अधिकारी अनिल भाना ने कहा कि गलती से ऐसा हुआ होगा । सभी 12 मतदाता झाबुआ या थांदला कही भी एक जगह मतदान कर पाएंगे ।
मतदान संग प्रशासन ने रखा धार्मिक भावनाओं का ध्यान
चातुर्मास और नवरात्र के बीच होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में दो मतदान केंद्र की व्यवस्था करना प्रशासन के लिए चुनौती बन गई। अधिकारियों ने मंथन कर ऐसा रास्ता निकाला की मतदान भी प्रभावित न हो और न ही किसी को धार्मिक भावनाएं आहत हो। दरअसल राधाकृष्ण मार्ग में पुराने सेल्स टैक्स ऑफिस भवन के एक हिस्से में मतदान केंद्र-7 बनाया गया है। वार्ड-5 के इस मतदान केंद्र पर 927 मतदाता दर्ज हंै। इसी के दूसरे हिस्से में चातुर्मास के चलते भोजनशाला संचालित हो रही है। प्रशासन ने जैन समाज के साथ बातचीत कर मतदान वाले दिन भोजनालय बंद रखने का निवेदन किया।इसी तरह बुनियादी स्कूल में चार मतदान केंद्र-17, 30, 31 और 32 बनाए गए हैं। इनमें दर्ज मतदाताओं की संख्या 3842 हैं। चूंकि यहां वर्षों से नवरात्र महोत्सव मनाया जाता रहा है, इसलिए यहां भी प्रशासन ने आयोजकों से चर्चा कर समस्या का हल निकाला है। इसके तहत फिलहाल मतदान वाले दिन गरबे का आयोजन नहीं किया जाएगा।
Published on:
27 Sept 2022 02:15 am
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
