17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन लोक नौ खंड में, गुरु से बड़ा न कोय, करता जो न करि सकै, गुरु के करे सो होय

कांधे पर पालकी उठाए चले बाबा के भक्त, गाजे-बाजे के साथ निकाली शोभायात्रा, डीआरपी लाइन स्थित साईं मंदिर में श्रद्धा और भक्ति से मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

2 min read
Google source verification

झाबुआ

image

Binod Singh

Jul 04, 2023

तीन लोक नौ खंड में, गुरु से बड़ा न कोय, करता जो न करि सकै, गुरु के करे सो होय

तीन लोक नौ खंड में, गुरु से बड़ा न कोय, करता जो न करि सकै, गुरु के करे सो होय

झाबुआ. डीआरपी लाइन स्थित साईं मंदिर में सोमवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। भंडारा हुआ तो भव्य साई पालकी यात्रा भी निकाली गई। इस दौरान समूचा शहर भक्ति के रस से सराबोर हो गया। इस साल युवा साईं समिति द्वारा तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत मंदिर में आकर्षक सजावट की गई। वहीं बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया। तडक़े 5.30 बजे काकड़ा आरती की गई और बाबा का महाभीषेक हुआ। इसमें बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। सुबह 7 बजे मंगला आरती की गई। सुबह 11 बजे से भंडारे की शुरुआत हुई। बड़े बुजुर्ग, बच्चे, महिला, पुरुष सभी ने भंडारे में शामिल होकर भोजन प्रसादी ग्रहण की। भक्तों की तादाद इतनी ज्यादा हो गई कि शाम तक भंडारा चलाता रहा। इस दौरान हजारों भक्तों ने पुण्य लाभ लिया।
शाम को शहर में भ्रमण करने निकले बाबा
शाम करीब 5 बजे मंदिर से साईं पालकी यात्रा निकाली गई। इसका नेतृत्व धर्म ध्वजा थामे अश्व सवार कर रहे थे। इनके पीछे युवाओं की टोली थिरक रही थी। मध्य में बैंड पर धार्मिक गीत गूंज रहे थे तो पीछे भक्त बाबा की पालकी कंधे पर उठाए चल रहे थे। आखिर में मातृ शक्ति मौजूद थी। रास्ते में श्रद्धालुओं ने यात्रा की अगवानी की। पालकी यात्रा बस स्टैंड से छतरी चौक, थांदला गेट, बाबेल चौराहा, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाड़ा चौक, नेहरू मार्ग होती हुई मंदिर पहुंची। यहां महाआरती कर बाबा को महाप्रसादी का भोग लगाया गया। मंदिर में देर रात तक भक्त दर्शन करने पहुंचे।
गोपाल मंदिर में दूर से भक्तजन पहुंचे
गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर गोपाल मंदिर में सोमवार सुबह 9 बजे से गुरु पाद पूजन आरंभ हुआ, पूजन के साथ-साथ भक्तों ने भक्ति मय भजनों की प्रस्तुति दी। पंडित रूपक त्रिवेदी ने महा आरती की। दोपहर 12 महा प्रसाद ग्रहण करने हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी। रात 8 बजे से एक बार फिर भजनांजलि का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम में शामिल होने दूर-दूर से भक्तजन गोपाल मंदिर पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने भी गुरु पूर्णिमा पर गुरुदेव का विशेष पूजन किया।