19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथ से हाथ जुड़े और बदल गई प्राचीन धरोहर की तस्वीर

‘पत्रिका’ के जल संरक्षण के भागीरथी प्रयास ‘अमृतं जलम अभियान’’को लेकर दिखा उत्साह: पद्मश्री रमेश परमार और शांति परमार के साथ ही नपाध्यक्ष कविता ङ्क्षसगार, कलेक्टर तन्वी हुड्डा, एसपी अगम जैन, डीएफओ एचएस ठाकुर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और सामाजिक संगठनों के सदस्य बने अभियान में सहभागी

2 min read
Google source verification

झाबुआ

image

Binod Singh

May 15, 2023

हाथ से हाथ जुड़े और बदल गई प्राचीन धरोहर की तस्वीर

हाथ से हाथ जुड़े और बदल गई प्राचीन धरोहर की तस्वीर

झाबुआ.‘पत्रिका’ के जल संरक्षण का भागीरथी प्रयास ‘अमृतं जलम अभियान’ शहर को अपनी पुरातन धरोहर कुएं-बावड़ी के महत्व से परिचय कराने में सफल साबित हुआ।
अधिकारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि जेल बगीचे में एकत्रित हुए। सभी ने हाथ में झाड़ू थामकर और फावड़े उठाकर बड़े कुएं के आसपास के पूरे हिस्से में सफाई की। सभी ने हाथ में झाड़ू थामकर और फावड़े उठाकर बड़े कुएं के आसपास के पूरे हिस्से में सफाई की। सारा कूड़ा कचरा जमाकर फिर मानव श्रृंखला बनाते हुए उसे निर्धारित स्थान पर जमा किया। वहीं एक टीम ने रस्सी और बाल्टी की मदद से छोटे कुंए में जमा गन्दगी और कचरे को साफ किया। सभी के सामूहिक प्रयास से इन जल स्रोतों की तस्वीर बदल गई।
अभियान से जुड़क़र कलेक्टर तन्वी हुड्डा ने न केवल इस कार्य की सराहना की, बल्कि पूरे जिले में सामुदायस्तर पर इसी तरह से अभियान चलाकर हमारे प्राचीन जल स्त्रोत को सहेजने की जरूरत बताई। अभियान के लिए जेल बगीचे में राजशाही के समय से स्थित दो कुओं को उनका खोया वैभव लौटाने के लिए चुना गया। निर्धारित समय सुबह 8 बजे पद्मश्री रमेश परमार और शांति परमार के साथ ही नपाध्यक्ष कविता ङ्क्षसगार, कलेक्टर तन्वी हुड्डा, एसपी अगम जैन, डीएफओ एचएस ठाकुर, शिक्षा, संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सह संयोजक ओम शर्मा, एसडीएम एसके झा, जेलर इंदरङ्क्षसह नागर सहित अन्य अधिकारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि जेल बगीचे में एकत्रित हुए। सभी ने हाथ में झाड़ू थामकर और फावड़े उठाकर बड़े कुएं के आसपास के सफाई की। कचरा जमाकर फिर मानव श्रृंखला बनाते हुए निर्धारित स्थान पर जमा किया। एक टीम ने रस्सी और बाल्टी की मदद से छोटे कुंए में जमा कचरे को साफ किया। सामूहिक प्रयास से इन जल स्रोतों की तस्वीर बदल गई।
आयोजन में ये सब शामिल हुए: महिला गुड मॉर्निंग क्लब से प्रफुल्ल शर्मा, डॉ नीलिमा चौहान, गुलाबी डामोर, रेशमा डामोर, रंजन शर्मा, राखी शाह, सलोनी सोनगरा, वंदना नीमा, सुनीता चौहान और विनीता बारिया मौजूद रही। वहीं गुड मॉर्निंग क्लब (पुरुष) से महेंद्र शर्मा, पंडित कमलेश शर्मा, नितिन जैन, महेश शाह, योगेंद्र ङ्क्षसह चौहान, प्रमोद सोनी, विजय चौधरी, पटवारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा, समाजसेवी सुशील शर्मा, अक्षय कटारिया, कपिल पांचाल, हाथीपावा मॉर्निंग क्लब के अध्यक्ष कमलेश पटेल, राजेश शाह, अजय रामावत, नितिन साकी, दिलीप कुशवाह, हरीश शाह लाला भाई, रङ्क्षवद्र ङ्क्षसह सिसोदिया, सामाजिक महासंघ से पंडित गणेश उपाध्याय, थाना प्रभारी सुरेंद्र ङ्क्षसह सहित नगर पालिका, राजस्व, वन , पुलिस विभाग के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज ङ्क्षसह राठौर ने किया।
डॉक्टर्स ने बताया क्यों महत्वपूर्ण है ये कुआं: अभियान में शामिल हुए जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. एसएस चौहान और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप चौपड़ा ने बताया कि पहले इसी कुएं से जिला अस्पताल में जलापूर्ति होती थी। रोड निर्माण के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई तो दोबारा नहीं जुड़़ पाई। यदि यहां से आपूर्ति होने लगे तो अस्पताल के साथ ही डॉक्टर्स क्वार्टर में भी पानी की आपूर्ति हो सकती है।